Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICSI CS Professional Result 2022 में निकिता ने पाया पहला स्थान, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

ICSI CS Professional Result 2022 आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ-साथ टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसके अनुसार यह एगजाम देने वाले अभ्यर्थी अब आधिकािरक वेबसाइट पर इनकी सूची भी देख सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 25 Aug 2022 11:59 AM (IST)
Hero Image
आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ICSI CS Professional, Executive Result 2022 : आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हो चुका है। इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India, ICSI) ने आज, 25 अगस्त, 2022 को CS Professional परीक्षा के परिणाम icsi.edu पर घोषित कर दिए हैं। परीक्ष में निकिता रमेशभाई ने पहले, गिरीशकर डी ने दूसरे और हर्ष देव चौधरी तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं चौथे स्थान पर सारिका सिंह और पांचवे पर दिव्या सिंघल रही हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा में टॉप करने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट

यहां देखें आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा टॉप 3 रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स की लिस्ट 

अब ऐसे में, यह परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर नतीजे देख सकते हैं। उम्मीदवार सीएस प्रोफेशनल पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके परीक्षा पोर्टल में लॉग इन करके व्यक्तिगत स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, ICSI अब से कुछ देर में एग्जीक्यूटिव के परिणाम घोषित कर देगा। अब ऐसे में, कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए हम, नीचे आसान स्टेप्स देने जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अपने नतीजे देख सकते हैं।

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल परीक्षा परिणाम की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को आईसीएसआई की आधिकारिक वेबसाइट - icsi.edu . पर जाएं। इसके बाद, छात्र पोर्टल खोलें और परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब सीएस पंजीकरण आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब सीएस एक्जीक्यूटिव/पेशेवर का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और सहेजें

बता दें कि, संस्थान ने यह भी घोषणा की है कि सीएस दिसंबर 2022 के लिए पंजीकरण 26 अगस्त, 2022 से शुरू होगा। वहीं सीएस दिसंबर 2022 की परीक्षा 21 दिसंबर से 30 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की जाएगी।