Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICSI CS Result 2024: कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून परीक्षाओं के नतीजे 25 अगस्त को होंगे घोषित

ICSI ने कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) तथा कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) के लिए जून 2024 सत्र की आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान बुधवार 21 अगस्त को कर दिया। आधिकारिक सूचना के मुताबिक दोनों ही नतीजे (ICSI CS Executive Professional Result June 2024) रविवार 25 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Fri, 23 Aug 2024 08:29 AM (IST)
Hero Image
ICSI CS Result 2024: प्रोफेशनल परिणाम सुबह 11 बजे और एग्जीक्यूटिव एग्जाम रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ICSI CS एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून 2024 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने कंपनी सेक्रेट्री प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) तथा कंपनी सेक्रेट्री एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) के लिए जून 2024 सत्र की आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान कर दिया है। संस्थान द्वारा बुधवार, 21 अगस्त को जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक सीएस प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव के दोनों सिलेबस की परीक्षाओं के नतीजे रविवार, 25 अगस्त को घोषित किए जाएंगे।

ICSI CS Result 2024 Time: इतने बजे जारी होंगे नतीजे

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि ICSI ने सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून 2024 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जाने की तिथि के साथ-साथ इन नतीजों को जारी किए जाने के समय की भी जानकारी साझा की गई है। संस्थान की अधिसूचना के मुताबिक सीएस प्रोफेशनल (2017/2022 सिलेबस) जून 2024 परीक्षा परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, इसके बाद सीएस एग्जीक्यूटिव (2017/2022 सिलेबस) जून 2024 सत्र के एग्जाम रिजल्ट दोपहर 2 बजे घोषित किए जाएंगे।

ICSI CS Result 2024: मार्कशीट 30 दिनों में

बता दें कि ICSI द्वारा दोनों ही प्रोग्राम के परीक्षा परिणामों के अंतर्गत छात्र-छात्राओं के उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण की स्थिति के साथ-साथ विषयवार प्राप्तांक (Result-cum-Marks Statement) जारी किए जाएंगे। इसकी सॉफ्ट कॉपी को स्टूडेंट्स संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, icsi.edu पर एक्टिव होने वाले लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे। दूसरी तरफ, ICSI द्वारा भी स्टूडेंट्स को उनकी मार्कशीट उनके पंजीकृत पते पर भेजी जाएगी, जो कि उन्हें 30 दिनों के भीतर प्राप्त हो जाएगी।

ICSI CS December 2024 Exam Schedule: दिसंबर परीक्षाओं की तारीखें घोषित

दूसरी तरफ, ICSI ने सेक्रेट्री प्रोफेशनल/एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) के पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए दिसंबर 2024 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। संस्थान की अधिसूचना के अनुसार दोनों ही सत्रों की परीक्षाएं 21 से 30 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में सम्मिलित होने के लिए छात्र-छात्राएं अपना एग्जाम फॉर्म सोमवार, 26 अगस्त से ऑनलाइन भर सकेंगे।