Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICSI CSEET May 2022 एग्जाम आज, स्टूडेंट्स को इन बातों का रखना होगा ध्यान

ICSI CSEET May 2022 उम्मीदवारों को CSEET Test के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले सीएसईईटी परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। वहीं परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बीत जाने के बाद उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Sat, 07 May 2022 08:12 AM (IST)
Hero Image
। ICSI CSEET May 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India, ICSI)

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। ICSI CSEET May 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India, ICSI) की ओर से आयोजित होने वाली CSEET May 2022 सेशन की परीक्षा आज यानी कि 07 मई, 2022 को आयोजित की जाएगी। COVID-19 महामारी के कारण, यह परीक्षा, रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। वहीं परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 28 अप्रैल, 2022 को पहले ही जारी किए जा चुके हैं। अब चूंकि CSEET मई 2022 को रिमोट प्रॉक्टेड मोड में आयोजित किया जाएगा, इसलिए इस सत्र में कोई viva voce नहीं होगा। इसके अलावा, परीक्षा में शामिल होने के लिए, उम्मीदवारों के पास इंटरनेट कनेक्शन बेहतर होना चाहिए। इसके साथ ही कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड बेहतर होनी चाहिए। इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें कि एग्जाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें।

ICSI CSEET May 2022: इन बातों का रखें ध्यान 

उम्मीदवारों को CSEET Test के निर्धारित समय से 30 मिनट पहले सीएसईईटी परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करना होगा। वहीं परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बीत जाने के बाद उन्हें परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को अपने CSEET एडमिट कार्ड 2022 के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूआईडी आधार कार्ड या वोटर कार्ड को सत्यापन के लिए हर समय अपने पास रखना चाहिए, ऐसा नहीं दिखाने पर परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।

उम्मीदवारों को एक बेहतर लैपटॉप/डेस्कटॉप, लाइट बैकअप के साथ अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी होनी चाहिए। किसी भी उम्मीदवार को स्मार्टफोन या टैबलेट का उपयोग करके परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के 90 मिनट बीत जाने तक परीक्षा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं परीक्षा पूरी होने के बाद ही वह परीक्षा छोड़ सकता है।