Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ICSI Result June 2025 OUT: आईसीएसआई CS Professional एवं Executive रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

    इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) द्वारा सीएस एग्जीक्यूटिव एवं प्रोफेशनल जून एग्जाम का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है। परिणाम जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu से स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हैं। किसी को भी रिजल्ट की फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी। ओरिजिनल मार्कशीट डाक द्वारा भेजी जाएगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 25 Aug 2025 02:08 PM (IST)
    Hero Image
    ICSI Result June 2025 जारी, यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईसीएसआई सीएस एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल जून 2025 सेशन की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आईसीएसआई द्वारा आज यानी 25 अगस्त 2025 को दोनों ही प्रोग्राम्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। CS Executive और Professional रिजल्ट रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जारी कर दिए गए हैं जहां से आप मांगी गई डिटेल दर्ज करके रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नतीजे जारी होने का टाइम

    आईसीएसआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक Professional Programme (Syllabus 2017 & Syllabus 2022) का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे जारी किया गया है वहीं Executive Programme (Syllabus 2022) का परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित किया गया है।

    इन स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर पाएंगे परिणाम

    • आईसीएसआई सीएस रिजल्ट जून 2025 जारी होते ही आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना होगा।
    • इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    Company Secretaries (CS) Examination Results

    ओरिजिनल मार्कशीट डाक से होगी प्राप्त

    अभ्यर्थी ध्यान रखें कि आज रिजल्ट जारी होने के बाद वे केवल मार्कशीट की प्रति ही डाउनलोड कर सकते हैं, नतीजों की फिजिकल कॉपी जारी नहीं की जाएगी। ओरिजिनल मार्कशीट आईसीएसआई की ओर से अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड पते पर 30 दिनों के अंदर पहुंचा दी जाएगी। अगर उम्मीदवारों को परिणाम घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर मार्कशीट नहीं मिलती है, तो उन्हें अपना पंजीकरण नंबर निर्दिष्ट करते हुए exom@icsi.edu पर अधिकारियों से संपर्क करना होगा।

    अगले सेशन का एग्जाम इन डेट्स में होगा आयोजन

    प्रोफेशनल और एग्जीक्यूटिव परीक्षा के कल जारी हो जायेंगे। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में अगले सेशन के लिए एग्जाम डेट्स की घोषणा भी कर दी गई है। प्रोफेशनल एवं एग्जीक्यूटिव प्रोवराम (सिलेबस 2022) की परीक्षाओं का आयोजन 22 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र 26 अगस्त 2024 से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Railway Recruitment 2025: आरआरबी सेक्शन कंट्रोलर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, चेक करें पूरी डिटेल