Move to Jagran APP

IDBI Recruitment 2024: जल्दी करें अप्लाई, आईडीबीआई बैंक ESO भर्ती के लिए आवेदन की आज है अंतिम तिथि

आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन्स (ESO) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। कैंडिडेट्स का जन्म 2 अक्टूबर 1999 से पहले और 1 अक्टूबर 2004 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन 6 नवंबर केा जारी हुआ था।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 16 Nov 2024 10:03 AM (IST)
Hero Image
IDBI ESO Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक ESO भर्ती के लिए आज है आवेदन की अंतिम तिथि
 जॉब डेस्क, नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन्स (ESO) भर्ती के लिए आवेदन करने की आज 16 नवंबर, 2024 को अंतिम तिथि है। बैंक की ओर से इस वैकेंसी के लिए आज एप्लीकेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट https://ibpsonline.ibps.in/idbesooct24 पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

आईडीबीआई बैंक की ओर से इस ईएसओ पदों पर भर्ती के लिए 06 नवंबर, 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। एक दिन बाद यानी कि 07 नवंबर, 2024 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो कि आज समाप्त हो रही है। कैंडिडेट्स एक बात का ध्यान रखें कि एक से अधिक आवेदनों के मामले में केवल पूरी तरह से ठीक और नए एप्लीकेशन फॉर्म को ही मान्य होगा। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को हो सकता है। चूंकि परीक्षा की तिथि फिलहाल संभावित है तो इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक नेाटिफिकेशन पर नजर बनाएं रखें और एग्जाम से जुड़ी अपडेट के बारे में जानकारी प्राप्त करें। 

 

IDBI ESO Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती से जुड़ी ये हैं अहम तिथियां

आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने की तारीख- 06 नवम्बर 2024

आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआत- 07 नवम्बर 2024

आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि- 16 नवंबर 2024

आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क/सूचना का भुगतान करने की अंतिम तिथि- 16 नवंबर, 2024

आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण ऑनलाइन टेस्ट (ओटी) की संभावित तिथि 1 दिसंबर, 2024 (रविवार)

IDBI ESO Notification 2024: आईडीबीआई बैंक ईएसओ वैकेंसी डिटेल्स 

इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए 448, एसटी के 94 और एससी के 127 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही ओबीसी वर्ग कैटेगिरी में 231 और ईडब्लूएस में 100 खाली पदों को भरा जाएगा।

IDBI ESO Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक ईएसओ भर्ती के लिए ये मांगी है क्वालिफिकेशन 

आईडीबीआई एग्जीक्यूटिव सेल्स एंड ऑपरेशन्स (ESO) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के लिए यह फीस 1050 रुपये है।