IGNOU Admission 2024: इग्नू जनवरी सेशन एडमिशन एवं री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन तिथि 10 मार्च तक बढ़ी, जल्द करें अप्लाई
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से जनवरी 2024 सेशन एवं री-रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है। जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब 10 मार्च 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। री-रजिस्ट्रेशन लेट फीस 200 रुपये के साथ किया जा सकता है।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Mon, 04 Mar 2024 04:16 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से पढ़ाई करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इग्नू की ओर से जनवरी 2024 सेशन के लिए फ्रेश एडमिशन एवं री-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि को 10 मार्च 2024 तक एक्सटेंड कर दिया है। री-रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को लेट फीस के रूप में 200 रुपये जमा करने होंगे।
इच्छुक अभ्यर्थी बिना देरी करते हुए इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
इस तरीके से करें अप्लाई
- इग्नू जनवरी सेशन एडमिशन एवं री-रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर री-रजिस्ट्रेशन या फ्रेश एडमिशन जनवरी सेशन 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको डिस्टेंस या ऑनलाइन जिस भी प्रोग्रम के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करें।
- अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण करना है।
- इसके बाद आप लॉग इन के माध्यम से अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
- अंत में अभ्यर्थी कोर्स के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
IGNOU Admission 2024: इग्नू में 275 प्रोग्राम हैं उपलब्ध
इग्नू में 275 अकादमिक कोर्सेज उपलब्ध हैं। आप जिस भी प्रोग्राम में प्रवेश लेना चाह रहे हैं उसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से पहले अभ्यर्थी इस प्रोग्राम के लिए निर्धारित की गयी गयी योग्यता एवं मापदंड की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।एडमिशन कैंसल करने में ऐसे होगा रिफंड
अगर एडमिशन कन्फर्मेशन के बाद आप एडमिशन वापस लेना चाहते हैं तो 15 दिन के अंदर 500 रुपये की कटौती के साथ आपके बाकी के रुपये वापस हो जाएंगे। इसी प्रकार 16 से 90 दिनों में 1000 रुपये कटौती के साथ रिफंड किया जाएगा। अगर आप 90 दिन के बाद एडमिशन कैंसल करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का रिफंड नहीं किया जाएगा।यह भी पढ़ें- RPF Recruitment 2024: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में एसआई एवं कॉन्स्टेबल पोस्ट के लिए आवेदन 15 अप्रैल से, 4660 पदों पर होंगी नियुक्तियां