IGNOU Admission 2024: इग्नू में बीएड, पीएचडी व बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द करें अप्लाई
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की ओर से बीएड पीएचडी व बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2024 तक एक्सटेंड की थी जो अब नजदीक है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 02 Jan 2024 07:36 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) से बीएड, पीएचडी व बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए अंतिम मौका है। इग्नू की ओर से इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन पत्र इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि तय तिथि के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
IGNOU Admission 2024: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इग्नू में बीएड, पीएचडी व बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको इन पाठ्यक्रमों से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है। अब नए पेज पर आपको जिस भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना है उसके एडमिशन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना है और उसके बाद अन्य जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है। अंत में आपको निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करना है और पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लेना है।IGNOU January Admission 2024 Online Form Direct Link
IGNOU Admission 2024: इस डेट में होगा एंट्रेंस एग्जाम
इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इग्नू में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया जाएगा। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम से दो दिन पूर्व जारी किये जा सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे प्रवेश परीक्षा के समय केंद्र पर एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
यह भी पढ़ें- बिहार विधानसभा सचिवालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन आज से शुरू, 21 जनवरी तक भर सकते हैं ऑनलाइन फॉर्म