IGNOU Launches New Admission Course, मिलेगी मॉर्डन ऑफिस प्रैक्टिस की जानकारी
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने मॉर्डन ऑफिस प्रैक्टिस (DMOP) डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है।
By Pooja SinghEdited By: Updated: Thu, 09 Jan 2020 03:57 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने मॉर्डन ऑफिस प्रैक्टिस (DMOP) डिप्लोमा कोर्स लॉन्च किया है। इग्नू के स्कूल ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (SOVET) के तहत यह कोर्स लॉन्च किया है। ऑफिस प्रबंधन तकनीकों के साथ ऑफिस असिस्टेंट की नौकरियों के लिए यह कोर्स लॉन्च किया गया है। बता दें कि किसी भी संस्थान में सचिव और कार्यालय सहायक वर्तमान मॉर्डन ऑफिस में महत्पपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मॉर्डन ऑफिस में सचिव और कार्यालय में नौकरी करने के लिए ऑफिस मैनेजमेंट और बेहतर संचार जानकारी होनी चाहिए। वर्तमान में किसी भी संस्थान में मल्टी टैलेंटड सचिव और ऑफिस असिस्टेंट की जरूरत होती है। ऐसे में इग्नू द्वारा लॉन्च किया गया यह कोर्स किसी भी सेक्टर में नौकरी के लिए छात्रों में स्किल उत्पन्न करेगा।
इस कोर्स के उद्देश्यइंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा इन मॉर्डन ऑफिस प्रैक्टिस कोर्स करने के बाद इन महत्वपूर्ण चीजों को सीख पाने में सक्षम होगा।
- संचार स्कील में विकास करने की क्षमता बढ़ेगी।
- स्टेनोग्राफी स्कील का छात्रों में विकास होगा।
- साथ ही ऑफिस मशीन को संभालने के गुण भी आएंगे।
- सिस्टम पर किसी भी प्रकार की विंडो को ऑपरेट करने में कुशल हो पाएंगे।
- इसके अलावा ऑफिस के रिकॉर्ड को किस तरह से सहेज कर रखना हैं, यह सभी चीज आसानी से सीख पाएंगे।
एडमिशन के लिए योग्यता
इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों की शैक्षिक योग्यता, इंटर होनी चाहिए। यानी उम्मीदवारों ने 12 वीं पास की हो। जरूरी बात यह है कि इस कोर्स का मीडियम अंग्रेजी होगा। इस कोर्स की न्यूयनतम समय सीमा 01 साल होगी जबकि अधिकतम सीमा 03 साल है। इस कोर्स के लिए एडमिशन जनवरी और जुलाई की प्रक्रिया के तहत लिया जा सकता है। अगर कोर्स की फीस पर नजर डाले तो इसके लिए छात्रों को 6,000 हजार रूपये भरने होंगे।
इससे पहले भी तीन कोर्स के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया था।