IGNOU TEE Dec 2025 Date Sheet: इग्नू दिसंबर टर्म एंड एग्जाम डेट शीट जारी, परीक्षाएं 1 दिसंबर से होंगी स्टार्ट
इग्नू की ओर से दिसंबर सेशन की परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल (टेंटेटिव) जारी कर दिया गया है। डेट शीट के मुताबिक IGNOU TEE Dec 2025 Exam का आयोजन 1 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक करवाया जायेगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी कर दिए जायेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से टर्म एन्ड एग्जामिनेशन दिसंबर 2025 के लिए संभावित डेट शीट जारी कर सभी विषयों की एग्जाम डेट घोषित कर दी गई है। टेंटेटिव डेट शीट के मुताबिक दिसंबर सेशन के लिए परीक्षाएं 1 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 8 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएंगी। जो भी अभ्यर्थी टीईई दिसंबर एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in या इस पेज से IGNOU TEE 2025 Date Sheet PDF डाउनलोड करके पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
आपको बता दें कि इग्नू की ओर से परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
IGNOU TEE Dec 2025 Date Sheet PDF Link
दिसंबर सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द होंगे स्टार्ट
डेट शीट में दी गई डिटेल के मुताबिक दिसंबर सेशन के लिए फॉर्म ऑनलाइन जमा करने के लिए पोर्टल जल्द ही ओपन कर दिया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर आवेदन करके इस सेशन की परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।
एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व होंगे उपलब्ध
इग्नू की ओर से परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। प्रवेश पत्र उपलब्ध होने के बाद अभ्यर्थी यूजरनेम एवं पासवर्ड दर्ज करके ऑफिशियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड प्राप्त कर पाएंगे। ध्यान रखें कि किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जायेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- इग्नू एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर आपको Sign In में यूजर नेम, पासवर्ड एवं दिया गया कोड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।
सभी अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे जब भी परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो अपने प्रवेश पत्र की प्रति अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना एडमिट कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में आप एग्जाम देने से वंचित हो सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।