IIM जम्मू कर रहा है फैकल्टी और प्रशासनिक पदों पर भर्ती, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन, आखिरी तारीख 26 जून
भारतीय प्रबंध संस्थान जम्मू विभिन्न विभागों में फैकल्टी और प्रशासनिक पदों नियमित / संविदा के आधार पर भर्ती (IIM Jammu Recruitment 2024) के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार IIM जम्मू की आधिकारिक वेबसाइट iimj.ac.in पर करियर सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2024 निर्धारित की गई है।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। आइआइएम में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) जम्मू द्वारा विभिन्न विभागों में फैकल्टी और प्रशासनिक पदों नियमित / संविदा के आधार पर भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार IIM जम्मू की आधिकारिक वेबसाइट, iimj.ac.in पर करियर सेक्शन में जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 जून 2024 निर्धारित की गई है।
संस्थान द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार बिजनेस कम्यूनिकेशन, बिजनेस लॉ, बिजनेस पॉलिसी एण्ड स्ट्रेटेजी, इकनॉमिक्स एण्ड बिजनेस इन्वार्यमेंट, आंत्रप्रेन्योरशिप, फाइनेंस एण्ड एकाउंटिंग, इंडियन नॉलेज सिस्टम, आइटी सिस्टम्स एण्ड एनालिटिक्स, मार्केटिंग, ओबी/एचआरएम, ऑपरेशंस एण्ड सप्लाई चेन के लिए प्रोफेसर, एसोशिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस और एसोशिएट प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस की भर्ती की जानी है।
इसी प्रकार, IIM जम्मू के विज्ञापन के मुताबिक विभिन्न प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए भी आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इनमें सिस्टम मैनेजर, फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स ऑफिसर, सिक्यूरिटी ऑफिसर, असिस्टेंट ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (एकेडेमिक्स), असिस्टेंट एकाउंट्स ऑफिसर, असिस्टेंट ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (इंटरनेशनल रिलेशंस), असिस्टेंट ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (हिंदी लैंग्वेज एण्ड ऐडमिनिस्ट्रेशन), असिस्टेंट ऐडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (स्टूडेंट्स अफेयर्स), सेक्रेट्री टू डायरेक्टर, चीफ इन्नोवेशन ऑफिसर (सीआइओ), एकाउंटेंट और ऑफिस असिस्टेंट शामिल हैं।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन के दौरान IIM जम्मू द्वारा निर्धारित 590 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, आवेदन से पहले उम्मीदवारों को सम्बन्धित कटेगरी के लिए जारी किए गए विज्ञापन में दिए गए योग्यता से सम्बन्धित विवरणों की जांच कर लेनी चाहिए।