IIT Bombay Placements: आईआईटी बॉम्बे में 75 प्रतिशत दर्ज किया गया प्लेसमेंट, 22 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज किया स्वीकार
आईआईटी बॉम्बे ने शैक्षिक सत्र 2023-24 प्लेसमेंट से संबंधित रिपोर्ट्स साझा की है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस वर्ष संस्थान स्तर के प्लेसमेंट में 75 फीसदी स्टूडेंट्स को जॉब हासिल हुई है। 22 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ से अधिक का पैकेज प्राप्त किया है वहीं इस प्रक्रिया में सबसे कम पैकेज 4 लाख वार्षिक दर्ज किया गया है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी बॉम्बे की और से सत्र 2023-24 के लिए प्लेसमेंट रिपोर्ट को जारी किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ष 75 फीसदी स्टूडेंट्स ने नौकरी हासिल की है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बार प्लेसमेंट के लिए कुल 2414 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था। रजिस्ट्रेशन करने वाले कुल स्टूडेंट्स में से 1979 अभ्यर्थियों में प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लिया। इसमें से कुल 75% प्रतिशत अभ्यर्थियों ने प्लेसमेंट के माध्यम से जॉब हासिल की है।
22 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ से अधिक का पैकेज किया स्वीकार
आईआईटी बॉम्बे प्लेसमेंट में 22 स्टूडेंट्स ने 1 करोड़ से अधिक का पैकेज स्वीकार किया है। इसके अलावा 78 स्टूडेंट्स ने अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव स्वीकार किये हैं, ये नौकरियां जापान, ताइवान, यूरोप, यूएई, सिंगापुर, अमेरिका, नीदरलैंड और हांगकांग देशों ने ऑफर की थीं। इस बार कुल 364 कंपनियों द्वारा 1650 जॉब्स के ऑफर की पेशकश की गई।
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा नौकरियां इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी क्षेत्र से ऑफर की गई हैं। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग को सबसे ज्यादा 232 जॉब ऑफर मिले हैं, जबकि कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग को 230 ऑफर प्राप्त हुए हैं। मैकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स को 229 प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किये गए हैं।