Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IIT JAM 2025: आईआईटी जैम एडमिशन टेस्ट के लिए शेड्यूल जारी, 3 सितंबर से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से आईआईटी जैम 2025 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन सहित अन्य डेट्स का एलान कर दिया गया है। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 को होगा जिसके लिए एडमिट कार्ड जनवरी माह में जारी किये जाएंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 15 Jul 2024 05:07 PM (IST)
Hero Image
IIT JAM 2025: आईआईटी जैम एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 3 सितंबर से होंगे शुरू।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देशभर के विभिन्न आईआईटी संस्थानों (IITs) में संचालित होने वाले एमएससी, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम्स में प्रवेश के लिए प्रति वर्ष स्नातकोत्तर उपाधि हेतु संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) का आयोजिन किया जाता है। अब वर्ष 2025 में प्रवेश प्रक्रिया के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) की ओर से शेड्यूल घोषित कर दिया गया है।

ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) 2025 के लिए आईआईटी दिल्ली की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 सितंबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर 2024 तक पूर्ण की जाएगी। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां

  • रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 3 सितंबर 2024
  • पंजीकरण की लास्ट डेट: 11 अक्टूबर 2024
  • एग्जामिनेशन सिटी/ टेस्ट पेपर/ कैटेगरी/ जेंडर में संशोधन करने की लास्ट डेट: 30 नवंबर 2024
  • एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: जनवरी 2025
  • परीक्षा की तिथि: 2 फरवरी 2025
  • रिजल्ट जारी होने की तिथि: 16 मार्च 2024
  • एडमिशन के लिए पोर्टल ओपन होने की तिथि: 1 अप्रैल 2024

कैसे कर सकेंगे आवेदन

इस एग्जाम में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन के लिए आपको सबसे पहले JOAPS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरनी होगी। इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। अंत में निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

एप्लीकेशन फीस

अन्य सभी श्रेणी के ऐसे अभ्यर्थी जो एक टेस्ट पेपर के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 1800 रुपये और दोनों टेस्ट पेपर के लिए आवेदन करने पर 2550 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर के लिए 900 रुपये और दोनों पेपर्स के लिए आवेदन करने पर 1250 रुपये का भुगतान करना होगा

यह भी पढ़ें- IGNOU Admission 2024: इग्नू में ऑनलाइन एवं ओडीएल पाठ्यक्रमों में आवेदन का अंतिम मौका आज, तुरंत कर लें अप्लाई