Indian Army TES 51: टेक्निकल एंट्री स्कीम (10+2) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, इस डेट से शुरू होंगे आवेदन
Indian Army TES (10+2) Entry भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम जुलाई 2024 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 13 अक्टूबर से 12 नवंबर 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी योग्यता अवश्य चेक कर लें।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Thu, 05 Oct 2023 01:05 PM (IST)
Indian Army TES 51: भारतीय सेना में शामिल होकर देश की सेवा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। इंडियन आर्मी की ओर से टेक्निकल एंट्री स्कीम/ TES (10+2) 2024 के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। शॉर्ट नोटिफिकेशन ऑनलाइन माध्यम से इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही Indian Army TES 51 के लिए आवेदन तिथियों को भी घोषित कर दिया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी जो 12 नवंबर 2023 तक जारी रहेगी।
Indian Army TES (10+2) Entry – 51 July 2024: क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के लिए JEE Mains 2023 अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी ने 12वीं कक्षा पीसीएम (भौतिकी, रसायन और गणित) विषयों से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
आयु सीमा
टेक्निकल एंट्री स्कीम 51 में आवेदन करते समय उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु 19.5 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी डिटेल्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद प्राप्त कर सकेंगे।Indian Army Recruitment 2023: ऐसे कर सकेंगे आवेदन
भारतीय सेना में TES 51 एंट्री 2024 में अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म 13 अक्टूबर को इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का एप्लीकेशन शुल्क जमा नहीं करना होगा। सभी वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन पत्र भर सकेंगे।आवेदन प्रक्रिया सपन्न होने के बाद उम्मीदवारों को योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट करके एसएसबी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। एसएसबी टेस्ट के बाद उम्मीदवारों को मेडिकली रूप से फिट होना अनिवार्य है। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को रिक्त पदों के लिए चयनित किया जाएगा।