Explainer: यहां से समझें रेलवे टिकट में दर्ज WL, CNF, RAC, RLWL और PQWL कोड्स का क्या है मतलब
Explainer हमारे देश में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने ट्रेन में तो सफर किया होगा। सफर करते समय अपने टिकट भी खरीदी होगी। लेकिन क्या आपको टिकट में दर्ज WL CNF RAC RLWL और PQWL जैसे कोड्स का मतलब पता है। ये कोड हमारी यात्रा में टिकट की स्थिति को दर्शाने का काम करते हैं। आप इन कोड्स से जुड़ी पूरी जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Wed, 21 Jun 2023 07:06 PM (IST)
Indian Railway: हम सभी ने कभी-कभी न कभी ट्रेन में सफर तो किया ही होगा। कहा जाता है कि भारत के आम नागरिक की सवारी ट्रेन होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन रेलवे में 2.5 करोड़ लोग सफर करते हैं। सफर करने के दौरान प्रत्येक यात्री को टिकट लेनी होती है। टिकट ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ली जाती है। अपने देखा होगा कि टिकट में बहुत सारे कोड्स जैसे WL, CNF, RAC, RLWL और PQWL लिखा होता है। क्या आपको इन कोड्स का मतलब पता है, अगर आपका जवाब नहीं है तो यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी है। आप यहां से इन कोड्स के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे सिग्नल के पीछे इसलिए लगाया जाता है सफेद क्रॉस का निशान
वेटिंग लिस्ट (WL)
WL को भारतीय रेलवे में वेटिंग लिस्ट कहा जाता है। जिन टिकट में WL दर्ज होता है इसका मतलब है कि आपकी टिकट अभी कन्फर्म नहीं हुई है लेकिन इन टिकट के कन्फर्म होने के चांसेस सबसे ज्यादा रहते हैं। अगर आपकी टिकट में WL 10 लिखिए है इसका मतबल है कि अगर 10 लोग अपनी टिकट कैंसल कर देते हैं तो इस स्थिति में टिकट कन्फर्म हो जाएगी और आपको सीट प्रदान की जाएगी।कन्फर्म (CNF)
अगर आपकी टिकट टिकट कन्फर्म है तो आपकी टिकट पर CNF लिखा होता है। इस स्थिति में आपको सीट नंबर एवं बर्थ नंबर भी अलॉट हो जाता है। कभी-कभी टिकट पर CNF लिखा होता है लेकिन बर्थ नंबर एवं सीट नंबर अलॉट नहीं होता है। ऐसी स्थिति में आपकी टिकट कन्फर्म होती है। चार्ट तैयार होने के बाद आपको सीट नंबर एवं बर्थ नंबर अलॉट कर दिया जाता है।
रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसलेशन (RAC)
जिन टिकट में RAC कोड दर्ज होता है इसका मतलब है कि आपको अपनी सीट किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करनी होगी। ऐसे स्थिति में एक सीट पर दो लोगों को सफर करना होता है। अगर RAC टिकट वाले कोई व्यक्ति अपनी टिकट कैंसल करते हैं तो इस स्थिति में आपकी टिकट कन्फर्म हो सकती है और आप उस पर अकेले सफर कर सकते हैं।रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट (RLWL)
RLWL जिन टिकट में दर्ज होता है उसका मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है। इन टिकट को ट्रेन के शुरू होने और अंतिम स्टेशन के बीच में पड़ने वाली स्टेशनों से कराया जाता है। अगर ये टिकट कन्फर्म नहीं होती है तो आगे भी इसके कन्फर्म होने के चांस बहुत कम रहते हैं।