Move to Jagran APP

अब तक 2 हजार परीक्षणों और 13 हजार परमाणु हथियारों के बीच आज है International Day against Nuclear Tests

International Day against Nuclear Tests 2023 संयुक्त राष्ट्र महाचिव के मुताबिक इस समय सभी देशों के पास करीब 13 हजार परमाणु हथिथार मौजूद हैं। इसके बावजूद तमाम देश अपनी परमाणु हथियारों की क्षमता को और भी अधिक बढ़ाने में लगे हैं। साथ ही महासचिव ने कहा कि सभी देशों को मिलाकर वर्ष 1945 से अब तक 2 हजार से अधिक परमाणु परीक्षण किए जा चुके हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Tue, 29 Aug 2023 08:51 AM (IST)
Hero Image
International Day against Nuclear Tests 2023: 2010 से हर साल पूरे विश्व में मनाया जा रहा है यह दिवस।
International Day against Nuclear Tests 2023: आज यानी मंगलवार, 29 अगस्त को परमाणु परीक्षणों के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस है। हर साल आज की तारीख को इस दिवस को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य है परमाणु हथियारों के परीक्षणों और इसके होने वाले प्रभावों को लेकर आमजन को जागरूक करना है। संयुक्त राष्ट के महासचिव एंटोनियो गुटेरर्स (António Guterres) के अनुसार परमाणु परीक्षणों के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस के मौके पर पूरा विश्व इस विनाशकारी विरासत के विरोध में एक स्वर में आवाज उठाता है।

International Day against Nuclear Tests Significance: करीब 13 हजार परमाणु हथियार है दुनिया भर में

संयुक्त राष्ट्र महाचिव के मुताबिक इस समय सभी देशों के पास करीब 13 हजार परमाणु हथिथार मौजूद हैं। इसके बावजूद तमाम देश अपनी परमाणु हथियारों की क्षमता को और भी अधिक बढ़ाने में लगे हैं, यही विनाश का सबसे बड़ा कारक है। साथ ही, महासचिव ने कहा कि सभी देशों को मिलाकर वर्ष 1945 से अब तक 2 हजार से अधिक परमाणु परीक्षण किए जा चुके हैं, जिससे न सिर्फ आमजन को पीड़ा हुई है बल्कि जिस हवा में हम सांस लेते हैं, उसे भी जहरीला बना दिया है।

International Day against Nuclear Tests History: 2010 से हर साल मनाया जा रहा है यह दिवस

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की 64वीं महासभा के दौरान 2 दिसंबर 2009 को परमाणु परीक्षणों के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस को मनाए जाने से सम्बन्धित प्रस्ताव को पारित किया गया था। इस दिवस के लिए महासभा द्वारा 29 अगस्त की तिथि निर्धारित की गई थी। इसके बाद 29 अगस्त 2010 से हर साल इस दिवस को पूरे विश्व में मनाया जा रहा है।

परमाणु परीक्षणों के विरूद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस 2023 के मौके पर न सिर्फ सरकारी विभागों बल्कि गैर-सरकारी संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इनमें सम्मेलन, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं, प्रकाशन, व्याख्यान, आदि शामिल हैं।