Jagran Josh Education Awards 2022 के दूसरे सीजन में एजुकेशनल लीडर, टीचर और स्टूडेंट के महत्वपूर्ण योगदान को किया जाएगा सम्मानित
Jagran Josh Education Awards 2022 कोरोना काल के दौरान जागरण जोश ने एजुकेशन अवॉर्ड का सफल आयोजन किया था। अब Jagran Josh Education Awards 2022 सीजन 2 का आयोजन कर शिक्षा में असाधारण काम को मान्यता देकर इस विरासत को आगे ले जाने काम कर रहा है।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 22 Feb 2022 03:34 PM (IST)
इंटरनेट के इस दौर में शिक्षा के महत्व को और ज्यादा बढ़ावा मिला है। इससे जहां एक तरफ छात्रों को कम पैसे में विषय के अलावा दूसरे क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है, तो वहीं शिक्षक भी लर्निंग की अलग-अलग विधि अपनाकार शिक्षा को इनोवेटिव और दिलचस्प बना रहे हैं। इस प्रयास में शिक्षक की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा मिले, तो वहीं छात्र की इच्छा है कि वो अपने कोर्स के मुताबिक शिक्षा ग्रहण करके अपने सपने को पूरा करें।
भारत में शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहां अभी भी बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है। सरकार इस दिशा में काम रही है, लेकिन कुछ वर्ग भी हैं जो शिक्षा और उसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और उसे बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। देश के ऐसे ही एजुकेशनल लीडर्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स को एक बार फिर Jagran Josh Education Awards 2022 में सम्मानित किया जा रहा है। यह दूसरी बार है जब जागरण जोश शिक्षा से संबंधित लोगों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित कर रहा है। यह अवॉर्ड शो ऑन ग्राउंड मार्च के आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। इससे पहले 2021 में कोरोना काल के दौरान जागरण जोश ने एजुकेशन अवॉर्ड का सफल आयोजन किया था। ऐसे समय में जब ऑनलाइन शिक्षा 'न्यू नॉर्मल' हो गई है, Jagran Josh Education Awards 2022 का सीजन 2 शिक्षा में असाधारण काम को मान्यता देकर इस विरासत को आगे ले जाने काम कर रहा है।
अवॉर्ड की कैटेगरी और सब- कैटेगरी
1. एजुकेशनल लीडर्स- आउटस्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर2. एजुकेटर्स - मोस्ट इनोवेटिव टीचिंग मेथड, मोस्ट इनोवेटिव यूज ऑफ सर्विस एंड टेक्नोलॉजी, बेस्ट इनोवेटिव (फॉर ग्रासरूट सर्विस) , बेस्ट इनिशिएटिव (फॉर मेंटल हेल्थ अवेयरनेस), बेस्ट इनिशिएटिव (फॉर चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड), बेस्ट इनिशिएटिव (यूजिंग सोशल मीडिया), बेस्ट इनिशिएटिव (एडुटेनमेंट- मेकिंग लर्निंग फन)।
3. स्टूडेंट्स- मोस्ट इनिशिएटिव एजुकेशनल प्रोजेक्ट, मोस्ट क्रिएटिव यूज ऑफ सोशल मीडिया, बेस्ट यूज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्टुडेंट एम्बास्डर (पॉपुलर चॉइस), मोस्ट सोसिली-रेलेवेंट इनिशिएटिव, मोस्ट क्रिएटिव ऑनलाइन इनिशिएटिव, मोस्ट प्रोमिसिंग लिटेरेरी टैलेंट।4. स्पेशल अवॉर्डअवॉर्ड के ज्यूरी पैनलिस्टJagran Josh Education Awards 2022 के नॉमिनेशन में अपना योगदान देने के लिए शिक्षा से जुड़े प्रसिद्ध लोगों का ज्यूरी पैनलिस्ट भी है। इसमें लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र कुलकर्णी- सेवानिवृत्त (निदेशक - Mayo कॉलेज, अजमेर ), प्रो योगेश जोशी (डीन - अंतर्राष्ट्रीय संबंध, IIT कानपुर), प्रो मनीष के ठाकुर (डीन - नए इनिशिएटिव और एक्सटर्नल रिलेशन, IIM कलकत्ता), प्रो अंबरीश डोंगरे (फैकल्टी - रवि जे. मथाई सेंटर फॉर एजुकेशनल इनोवेशन, IIM अहमदाबाद), प्रो पंकज अरोड़ा (डीन - छात्र कल्याण, दिल्ली विश्वविद्यालय), प्रो दीपा मानी (डिप्टी डीन - डिजिटल इनिशिएटिव एंड इनिशिएटिव एजुकेशन, ISB हैदराबाद), डॉ मोनिका सिंघानिया (वित्त प्रोफेसर - फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी, नई दिल्ली), परीक्षित भारद्वाज (जीएम और प्रमुख - कॉन्टेंट एंड स्ट्रेटजी, Jagran New Media)। विजेताओं का फैसला ज्यूरी मैंबर्स के अंतिम फैसले और जनता की वोटिंग से किया जाएगा।
Jagran Josh Education Awards 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करें - https://education-awards.jagranjosh.com/