Move to Jagran APP

JEE Advanced 2021: 11 सितंबर से शुरू होगा जेईई एडवांस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन, 3 अक्टूबर को होगा एग्जाम

JEE Advanced 2021इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीखड़गपुर ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस परीक्षा 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले महीने यानी कि 11 सितंबर से शुरू करेगा। ऐसे में जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Updated: Fri, 27 Aug 2021 02:08 PM (IST)
Hero Image
JEE Advanced 2021: इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस परीक्षा
JEE Advanced 2021: इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर ने ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस परीक्षा 2021 (JEE Advanced 2021) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले महीने यानी कि 11 सितंबर से शुरू करेगा। ऐसे में जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक पोर्टल jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट 16 सितंबर, 2021 है। इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। संस्थान द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 17 अगस्त 2021 तक है।

JEE Advanced 2021:इन तिथियों का रखें ध्यान

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि 11 सितंबर, 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 सितंबर, 2021

एडमिट कार्ड डाउनलोड- 25 सितंबर से 3 अक्टूबर 2021 तक

जेईई एडवांस परीक्षा तिथि - 3 अक्टूबर, 2021

जेईई एडवांस परीक्षा प्रोविजनल की- 10 अक्टूबर, 2021

जेईई एडवांस परीक्षा प्रोविजनल की पर आपत्ति- 11 अक्टूबर, 2021

जेईई एडवांस परीक्षा फाइनल आसंर-की- 15 अक्टूबर, 2021

बता दें कि जेईई मेन 2021 परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले टॉप 2.5 लाख उम्मीदवारों को देश में भर की आईआईटी के लिए प्रवेश हासिल करने के लिए जेईई एडवांस 2021 परीक्षा में सफलता हासिल होती है। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।  संस्थान की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार अक्टूबर में होने वाली परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली पाली पेपर I के सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। जेईई एडवांस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं। फिलहाल देश भर में जेईई मेंस की फाइनल सेशन की परीक्षा चल रही हैं। यह परीक्षाएं 26 अगस्त से शुरू हो चुकी है और दो सितंबर तक चलेंगी। इस दौरान 7.32 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जेईई मेन परीक्षा देशभर के 334 शहरों में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए करीब 828 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।