JEE Advanced 2024: 21 अप्रैल से भरें जेईई एडवांस फाॅर्म, मई में होगी परीक्षा, नोट करें अन्य जरूरी डिटेल्स
जेईई मेन सेशन 2 के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। कैंडिडेट्स अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए 2 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। दूसरे सेशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) का आयोजन 4 से 15 अप्रैल तक कंडक्ट कराया जाएगा। इस सेशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन पहले सेशन की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यह नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैंं। इस परीक्षा में टॉप 2.5 लाख रैंक हासिल करने वाले कैंडिडेट्स अब जेईई एडवांस परीक्षा में टॉप शामिल होंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अप्रैल में शुरू होंगे। अभ्यर्थी 21 अप्रैल, 2024 से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और कैंडिडेट्स को 30 अप्रैल तक, 2024 तक आवेदन करने का मौका दिय जाएगा। हालांकि अभ्यर्थी 06 मई, 2024 तक फीस जमा कर सकेंगे। वहीं, परीक्षा का आयोजन मई में होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
(Image-freepik)
JEE Advanced 2024: ये है जेईई एडवांस परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां जेईई एडवांस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 शुरू होने की तारीख - 21 अप्रैल
जेईई एडवांस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024 खत्म होने की तारीख - 30 अप्रैल, 2024
जेईई एडवांस फीस भरने की तिथि - 21 अप्रैल से 6 मई मई, 2024जेईई एडवांस एडवांस 2024 एडमिट कार्ड जारी किए जाने की तिथि - 17 मईजेईई एडवांस एडवांस 2024 परीक्षा तिथि - 26 मई, 2024आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक jeemain.nta.ac.in पर करें जेईई मेन सेशन 2 के लिए इस डेट तक करें आवेदन
जेईई मेन सेशन 2 के लिए फिलहाल आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। कैंडिडेट्स अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए 2 मार्च, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। दूसरे सेशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) का आयोजन 4 से 15 अप्रैल तक कंडक्ट कराया जाएगा। इस सेशन के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद कैंडिडेट्स को फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: LIVE JEE Main Result 2024: जेईई मेन जनवरी सेशन परिणाम घोषित, 23 स्टूडेंट्स को मिले 100 NTA स्कोर, देखें लिस्ट