JEE Advanced 2024: अब इस डेट से शुरू होंगे जेईई एडवांस के लिए आवेदन, 26 मई को आयोजित होगा एंट्रेस एग्जाम
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास की ओर से आज यानी 21 अप्रैल से जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जानी थी जिसे जेईई मेन रिजल्ट घोषित न होने के चलते पोस्टपोंड कर दिया गया है। अब जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से शुरू होगी जो 7 मई तक जारी रहेगी। आवेदन शुरू होते ही योग्य अभ्यर्थी तय तिथियों में फॉर्म भर सकेंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में संचालित स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले JEE Advanced 2024 में भाग लेने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण खबर है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास की ओर से जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 अप्रैल से शुरू की जानी है जिसे पोस्टपोंड किया जा चुका है। ऐसा जेईई मेन रिजल्ट में देरी के चलते हुआ है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन के लिए रिजल्ट 25 अप्रैल तक घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद जेईई एडवांस के लिए आईआईटी मद्रास की ओर से 27 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
- जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि: 27 अप्रैल 2024
- आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट: 7 मई 2024
- रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के लिए शुल्क जमा करने की लास्ट डेट: 10 मई 2024
- प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथियां: 17 से 26 मई 2024 तक
- एंट्रेस एग्जाम की डेट: 26 मई 2024
कौन कर सकेगा आवेदन
जेईई एडवांस में आवेदन के लिए स्टूडेंट्स ने जेईई मेन परीक्षा में भाग लिया हो और साथ ही इस एग्जाम में टॉप 2.5 लाख रैंक में जगह हासिल की हो। इसके नीचे रैंक आने पर आप इस एग्जाम में भाग लेने के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे।