Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस एग्जाम के लिए रिस्पॉन्स शीट जारी, Answer Key इस दिन

स्टूडेंट्स को अपनी JEE Advanced 2024 रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर एक्टिव किए वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर स्टूडेंट्स अपनी लॉग-इन आइडी व पासवर्ड की डिटेल भरकर सबमिट करके अपना रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। IIT मद्रास ने जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन 26 मई को किया था।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Sat, 01 Jun 2024 09:48 AM (IST)
Hero Image
JEE Advanced 2024: आंसर-की 2 जून को और नतीजे 9 जून को जारी होंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। IIT JEE एडवांस 2024 परीक्षा में सम्मिलित हुए 2.5 लाख छात्र-छात्राओं के लिए अपडेट। देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में इस साल यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए IIT मद्रास द्वारा आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (उच्च) 2024 दे चुके स्टूडेंट्स द्वारा मार्क किए गए उत्तरों वाली रिस्पॉन्स शीट शुक्रवार, 31 मई को जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पेज दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

JEE Advanced 2024: ऐसे करें डाउनलोड

स्टूडेंट्स को अपनी JEE Advanced 2024 रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, jeeadv.ac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद होम पेज पर एक्टिव किए वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर नए पेज पर स्टूडेंट्स अपनी लॉग-इन आइडी व पासवर्ड की डिटेल भरकर सबमिट करके अपना रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि IIT मद्रास ने जेईई एडवांस 2024 परीक्षा का आयोजन हाल ही में 26 मई को किया था। परीक्षा के आयोजन के दिन ही संस्थान द्वारा परीक्षा के क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए। इसके बाद अब स्टूडेंट्स की रिस्पॉन्स शीट जारी हो रही है।

JEE (Advanced) 2024 Candidate Responses- डायरेक्ट लिंक 

JEE Advanced 2024 Answer Key: 2 जून को जारी होंगे आंसर-की

JEE एडवांस 2024 रिस्पॉन्स शीट जारी किए जाने के बाद IIT मद्रास द्वारा पूछे गए प्रश्नों के लिए आंसर-की जारी किए जाएंगे। घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्टूडेंट्स आंसर-की को 2 जून से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही संस्थान द्वारा छात्र-छात्राओं से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इन आपत्तियों को स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने के लिए आखिरी तारीख 3 जून निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़ें - JEE Advanced 2024: जेईई एडवांस एग्जाम के लिए 2 जून को जारी होगी आंसर की, रिजल्ट इस डेट में

दूसरी तरफ, उम्मीदवारों से प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा सम्बन्धित विषय विशेषज्ञों से कराए जाने के बाद IIT मद्रास द्वारा JEE एडवांस 2024 परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके लिए संस्थान ने 9 जून की तिथि निर्धारित की है।