JEE Main 2023 का दूसरा सेशन आज से, जानें जरूरी निर्देश और ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
JEE Main 2023 का दूसरा सेशन आज यानी वीरवार 6 अप्रैल से शुरू हो रहा है और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किए जा चुके हैं जिसे परीक्षा पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को एजेंसी द्वारा जारी निर्देशों का भी पालन करना होगा।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Thu, 06 Apr 2023 09:02 AM (IST)
JEE Main 2023: इंजीनियरिंग (बीई/बीटेक) और आर्किटेक्चर एवं प्लानिंग (बीआर्क/बीप्लान) जैसे बैचलर डिग्री कोर्सेस में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2023 के दूसरे चरण की शुरूआत आज यानी वीरवार, 6 अप्रैल से हो रही है। एजेंसी द्वारा जेईई मेन अप्रैल 2023 सेशन के लिए पंजीकरण किए उम्मीदवारों को पहले आवंटित एग्जाम सिटी और फिर एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को एजेंसी द्वारा निर्धारित विभिन्न दिशा-निर्देशों का पालन करना आवश्यक होगा, इनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-
जेईई मेन एडमिट कार्ड अप्रैल 2023 डाउनलोड लिंक
- पेपर 1 (बीई, बीटेक) तीन-तीन घंटे की दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 3 बजे शुरू होगी।
- इसी प्रकार, पेपर 2 (बीप्लान, बीआर्क) साढ़ें तीन-तीन घंटे की दो पालियों में आयोजित किया जाएगा, ये पेपर भी सुबह 9 बजे और दोपहर 3 बजे से ही शुरू होंगे।
- उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड परीक्षा पोर्टल से ही डाउनलोड करना होगा और एजेंसी द्वारा प्रवेश पत्र भेजा नहीं जाएगा।
- परीक्षा के लिए जाते समय अपने साथ ये प्रतिबंधित वस्तुएं न ले जाएं - इंस्ट्रूमेंट, जियोमेट्री या पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, किसी भी प्रकार का पेपर या स्टेशनरी या टेक्स्ट मैटेरियल (प्रिंटेड या हैंड रिटेन), खाने की वस्तुएं, पानी की बोतल, मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर वाली इलेक्ट्रॉनिक वॉच, कोई मेटल का आइटम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट एवं डिवाइस, आदि।
- एनटीए के नोटिस मुताबिक प्रतिबंधित वस्तुए साथ रखना अनफेयर मींस (UFM) माना जाएगा।
- परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू भाषाओं में भी आयोजित होगी।
- परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित की जाएगी और मैथ, फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों से 90 ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
- परीक्षा के लिए मैक्सिमम मार्क्स 300 हैं और निगेटिव मार्किंग भी होगी।