Move to Jagran APP

JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 मार्च तक करें आवेदन और भरें फीस

JEE Main 2023 Session 2 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2023 के अप्रैल में होने वाले दूसरे सेशन में सम्मिलित होने के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो मंगलवार 14 फरवरी से ओपेन कर दी गई है और आखिरी तारीख 12 मार्च निर्धारित है।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 15 Feb 2023 07:47 AM (IST)
Hero Image
JEE Main 2023 Session 2 के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर करें।
एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 Session 2: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) यानि जेईई मेन 2023 के अप्रैल में होने वाले दूसरे संस्करण में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण हेतु आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा शुरू कर दी गई है। एजेंसी द्वारा जेईई मेन 2023 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो मंगलवार, 14 फरवरी को ओपेन की गई। इसके साथ ही, एनटीए द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार अपना जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन 12 मार्च तक कर सकेंगे। इसी तारीख तक उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा।

JEE Main 2023 Session 2: कहां और कैसे करें जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन?

एनटीए द्वारा जेईई मेन अप्रैल 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.nic.in पर ओपेन की गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर दिए गए लिंक पर अप्लीकेशन क्लिक करें और फिर नये पेज पर अपने विवरणों भरकर पहले ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ करें और फिर आवंटित अप्लीकेशन नंबर व जन्म-तिथि से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कंपलीट करें। दूसरी तरफ, जिन उम्मीदवारों ने जनवरी सेशन के लिए पंजीकरण किया था, उन्हें सीधे लॉग-इन करके सम्बन्धित पेपर का चुनाव करते हुए एग्जाम फीस भरनी होगी।

जेईई मेन 2023 इंफॉर्मेशन बुलेटिन लिंक

जेईई मेन 2023 आवेदन लिंक

JEE Main 2023 Session 2: जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए फीस

जेईई मेन 2023 प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। शुल्क एक पेपर (1 या 2) के लिए 1000 रुपये है, जबकि दोनों पेपरों के लिए 2000 रुपये है। हालांकि, महिला उम्मीदवारों के साथ-साथ आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है।