JEE Main 2024 Registration: बढ़ गई लास्ट डेट, अब 4 दिसंबर तक करें जेईई मेंस पहले सेशन के लिए आवेदन
जेईई मेंस परीक्षा (JEE Exam Registration 2024) के लिए अब अभ्यर्थी 04 दिसंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट्स इसी दिन तक परीक्षा के लिए फीस भी जमा कर सकते हैं। वहीं एप्लीकेशन प्रोसेस खत्म होने के एक दिन बाद यानी कि 06 दिसंबर 2023 से परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की जाएगी।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Fri, 01 Dec 2023 07:00 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेंस जनवरी सेशन (JEE Main January 2024 Registration) परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर, 2023 रात 9 बजे तक बढ़ा दी है। इसलिए, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास अब मौका है कि वे चार तारीख तक अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।
JEE Main January 2024 Registration: इस दिन से खुलेगी करेक्शन विंडो
इस संबंध में जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, जेईई मेंस परीक्षा के लिए अब अभ्यर्थी 04, दिसंबर, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, कैंडिडेट्स इसी दिन तक परीक्षा के लिए फीस भी जमा कर सकते हैं। वहीं, एप्लीकेशन प्रोसेस खत्म होने के एक दिन बाद यानी कि 06 दिसंबर, 2023 से परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की जाएगी। यह विंडो 08 दिसंबर, 2023 तक एक्टिव रहेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र में सुधार करना होगा।
JEE Main 2024 Registration : जेईई मेंस सेशन वन परीक्षा के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
जेईई मेंस सेशन वन परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट-jeemain.ntaonline.in पर जाना होगा। इसके बाद, प्रदर्शित होमपेज पर, जेईई मेन्स एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। एक नया पंजीकरण/लॉगिन पेज खुलेगा। पंजीकरण के माध्यम से अपना लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं और एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। अब जेईई मेन आवेदन पत्र तक पहुंचें। इसके बाद, विवरण भरें और दस्तावेज़ जमा करें। अब शुल्क का भुगतान करें और अपना फॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें।
यह भी पढ़ें: JEE Mains Exam: जेईई मेंस एग्जाम की तैयारी करते वक्त न करें ये गलतियां, सफल होने में मिलेगी मदद