Move to Jagran APP

JEE Main 2025: जेईई मेन फॉर्म भरने में हो गई है गलती तो 26 नवंबर से करें सुधार, ये है अंतिम तिथि

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे। एनटीए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए जाएंगे। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स एंट करनी होगी। इसके बाद ही प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो पाएंगे।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 23 Nov 2024 04:44 PM (IST)
Hero Image
JEE Main 2025: जेईई मेन एग्जाम फॉर्म में 27 नवंबर, 2024 तक कर सकते हैं सुधार
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए हाल ही में आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। अब परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। आवेदन पत्र में सुधार करने के लिए आज से दो दिन बाद यानी कि 26 नवंबर, 2024 को करेक्शन विंडो ओपन होगी। सुधार विंडो ओपन होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2025 जनवरी सेशन के लिए नोटिफिकेशन 28 अक्टूबर, 2024 को जारी किया गया था। इसी तारीख से परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। कैंडिडेट्स को 22 नवंबर, 2024 तक परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। वहीं, अब आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जा रही है, जो कि परसों के बाद 26 तारीख को ओपन होगी। हालांकि, यह सिर्फ 27 नवंबर तक ही खुली रहेगी। इसलिए कैंडिडेट्स को इसी अवधि के भीतर अपने आवेदन पत्र में करेक्शन करना होगा।

JEE Main January Sesion Exam 2024: 22 से 31 जनवरी तक होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से जेईई मेन 2025 का पहला सत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जनवरी के पहले सप्ताह में जारी की गई जाएगी। परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी होने के बद कैंडिडेट्स इसे जरूरी डिटेल्स एंटर करके डाउनलोड कर पाएंगे।

JEE Main first Session Exam 2024 Date: एनटीए ने जारी किया था नोटिस

जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि के संबंध में 18 नवंबर को एनटीए ने एक नोटिस जारी किया गया था। इस सूचना में कहा गया था कि परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय-सीमा आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

बता दें कि जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाता है। इसके तहत, पहला सेशन जनवरी और दूसरा सत्र अप्रैल में कंडक्ट कराया जाता है। इसी कड़ी में पहला चरण 22 जनवरी, 2025 से शुरू होने जा रहा है, जिसमे बीटेक और बीआर्क सहित अन्य प्रोगाम में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं, एग्जाम का दूसरा सेशन अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन के बाद एग्जाम के लिए प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाती है। इसके बाद अभ्यर्थियों से ऑब्जेक्शन मांगे जाते हैं और फिर उत्तरकुंजी जारी के नतीजो का एलान कर दिया जाता है। 

यह भी पढ़ें: JEE Main Exam Pattern: एनटीए ने जेईई मेन के पैटर्न में किया बड़ा बदलाव, अब एग्जाम में नहीं होंगे वैकल्पिक प्रश्न