JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन-1 के लिए नहीं बढ़ेगी लास्ट डेट, एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर साझा की डिटेल, 22 नवंबर तक कर लें आवेदन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नोटिफिकेशन जारी कर जेईई मेन से संबंधित अहम जानकारी साझा की गई है। इसमें बताया गया है कि जेईई मेन के लिए इच्छुक छात्र निर्धारित अंतिम तिथि 22 नवंबर तक आवेदन कर लें। किसी भी अवस्था में आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड नहीं किया जायेगा। आवेदन में करेक्शन 26 से लेकर 27 नवंबर के बीच किया जा सकेगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) 2025 सेशन-1 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई है। अधिसूचना में छात्रों को बताया गया है कि वे सेशन 1 के लिए तय की गई आवेदन की लास्ट डेट 22 नवंबर 2024 तक अनिवार्य रूप से आवेदन कर लें। इसके बाद किसी भी प्रकार से आवेदन का मौका नहीं मिलेगा और न ही NTA की ओर से आवेदन की लास्ट डेट को एक्सटेंड किया जायेगा। इसलिए अभी तक फॉर्म न भर पाने वाले स्टूडेंट्स जल्द से जल्द ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर लें।
इन डेट्स में फॉर्म में कर सकेंगे करेक्शन
एनटीए की ओर से जारी की गई अधिसूचना बताया गया है आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसमें संशोधन किया जा सकेगा जिसके लिए विंडो 26 नवंबर से 27 नवंबर 2024 रात्रि 11:50 PM तक खुली रहेगी। अभ्यर्थी इसी समय के अंदर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म में त्रुटि सुधार कर पाएंगे।
इन फील्ड्स में कर सकेंगे सुधार
एनटीए की ओर से जिन फील्ड्स में सुधार किया जा सकेगा उसकी जानकारी जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक छात्र नाम, माता का नाम, पिता का नाम में से किसी एक फील्ड में सुधार कर सकेंगे। इसके अलावा 10वीं/ 12वीं की डिटेल/ पैन कार्ड/ एग्जामिनेशन सिटी सिलेक्शन/ एग्जामिनेशन का मीडियम/ डेट ऑफ बर्थ/ जेंडर/ कैटेगरी/ सब कैटगरी (पीडब्ल्यूडी)/ सिग्नेचर एवं पेपर एड करने जैसे डिटेल में संशोधन कर पायेंगे।किन जगहों पर संशोधन का नहीं मिलेगा मौका
छात्र ध्यान रखें कि वे मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, एड्रेस (परमानेंट एवं प्रिजेंट), इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल और कैंडिडेट की फोटोग्राफ में चेंज नहीं कर पायेंगे।
कैसे करें आवेदन
- जेईई मेंस 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में Online Application Form for JEE (Main) – 2025 Session-1 पर क्लिक करना है।
- अब आपको पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लेना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, फोटोग्राफ एवं सिग्नेचर आदि अपलोड करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- इसे बाद अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।