JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा के संबंध में NTA ने जारी किया ये अहम नोटिस, आवेदन से पहले जरूर करें चेक
जेईई मेन परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाता है। पहला सत्र जनवरी और दूसरा अप्रैल में कंडक्ट होता है। इस वर्ष के लिए पहले सेशन की परीक्षा 22 से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। फिलहाल परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म स्वीकार किए जा रहे हैं। कैंडिडेट्स 22 नवंबर 2024 तक एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) 2025 के संबंध में एनटीए ने एक अहम नोटिस जारी किया है। इस सूचना में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही हैं टेक्निकल प्राॅब्लम को सॉल्व करने के लिए हल बताया है। दरअसल, जेईई मेन परीक्षा के लिए अप्लाई करते वक्त कुछ कैंडिडेट्स को उनके आधार कार्ड पर दिए गए नाम और दसवीं कक्षा के प्रमाणपत्र पर दर्ज नाम में मिसमैच हो रहा था, जिसके चलते अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टूडेंट्स ने इस संबंध में एनटीए को अगवत कराया गया था।
इसका संज्ञान लेते हुए एनटीए ने ये सॉल्यूशन बताए हैं, जिन्हें इंजीनयरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट https://www.nta.ac.in पर जाकर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन देख सकते हैं। साथ ही नीचे भी यह स्टेप्स बताए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके भी टेक्निकल प्रॉब्लम से बच सकते हैं।JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा फॉर्म भरने में आने वाली प्रॉब्लम से बचने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो
अगर आधार प्रमाणीकरण के दौरान नाम मिसमैच का मैसेज दिखाई देता है तो पॉप-अप बंद करने के लिए "X" बटन पर क्लिक करें।अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, यहां अपना नाम बिल्कुल वैसा ही लिखें, जैसा आपके आधार कार्ड पर लिखा है।
सिस्टम शैक्षिक प्रमाणपत्र से नाम और आधार कार्ड से दर्ज नाम को रिकॉर्ड करेगा।
यह आपको ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति देगा।
JEE Main 2025: 22 नवंबर तक करें जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन बता दें कि जेईई मेन 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 28 अक्टूबर, 2024 को शुरू हुई थी और परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 22 नवंबर, 2024 को रात 9 बजे तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि जेईई मेन 2025 का पहला सत्र 22 से 31 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, दूसरा सत्र 2 1 से 8 अप्रैल तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। इस दौरान, अभ्यर्थी आवेदन पत्र में निर्धारित बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए शुल्क भी जमा करना होगा। कैंडिडेट्स को तय डेडलाइन के भीतर ही आवेदन पत्र में बदलाव करने की अनुूमति दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए पोर्टल पर विजिट करें।