Move to Jagran APP

JEE Main 2023: 24 जनवरी से होगी जेईई मेन की परीक्षा, NTA ने जारी किया नोटिफिकेशन

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि NTA ने गुरुवार को जेईई मेंस परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि परीक्षा का आयोजन 24 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। फाइल फोटो।

By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Thu, 15 Dec 2022 10:14 PM (IST)
Hero Image
24 जनवरी से होगी जेईई मेन की परीक्षा।
नई दिल्ली,आनलाइन डेस्क। जेईई मेन परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का इंतजार अब खत्म हो गया है। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि NTA ने गुरुवार को जेईई मेन परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि परीक्षा का आयोजन 24 से लेकर 31 जनवरी 2023 तक किया जाएगा। हालांकि गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के मुताबिक, स्टूडेंट्स जेईई-मेन 2023 के लिए आवेदन 15 दिसंबर से लेकर 12 जनवरी 2023 तक कर सकेंगे। छात्र इसके आफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कहा कि इसका दूसरा सत्र अप्रैल में होगा।

यह भी पढ़ें - JEE Main Exam 2023: 24 से 31 जनवरी तक होगा जेईई मेन का पहला सेशन, NTA ने रजिस्ट्रेशन विंडो ओपेन की

इस दिन होगा परीक्षा का आयोजन

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, और 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के दिन परीक्षा का आयोजन नहीं की जाएगी। एनटीए ने बताया कि परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से ही शुरू हो गया है।

दो सत्र में होगा परीक्षा

NTA ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि JEE Main परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया जाएगा। पहला सत्र जनवरी 2023 में होगा, जबकि इसका दूसरा सत्र अप्रैल 2023 में आयोजित की जाएगी।

इतने भाषा में होगा परीक्षा का आयोजन

JEE Main 2023 परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित होगी, जिसमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल है।

यह भी पढ़ें- पहली बार भारतीयों की बचत का आधे से ज्यादा हिस्सा शेयर, बीमा और म्यूचुअल फंड जैसे वित्तीय उत्पादों में

Fact Check: गलवान और सिक्किम में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प का वीडियो तवांग संघर्ष के नाम पर वायरल