Move to Jagran APP

JEE Main, NEET 2020: ‘एडुराईड’ पोर्टल से छात्रों के मिलेगी परीक्षा केंद्र पहुंचने में मदद, आईआईटी स्टूडेंट्स ने लांच किया पोर्टल

JEE Main NEET 2020 जेईई मेन परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी ‘एडुराईड’ पोर्टल पर अपना नाम पता केंद्र पिन और एडमिट कार्ड की जानकारी भरके पंजीकरण कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 31 Aug 2020 08:29 AM (IST)
JEE Main, NEET 2020: ‘एडुराईड’ पोर्टल से छात्रों के मिलेगी परीक्षा केंद्र पहुंचने में मदद, आईआईटी स्टूडेंट्स ने लांच किया पोर्टल
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JEE Main, NEET 2020: जेईई मेन 2020 की परीक्षा कल, 1 सितंबर 2020 से आरंभ होने जा रही है जिसमें 8.5 लाख छात्र-छात्राओं को सम्मिलित होने की उम्मीद है। हालांकि, भले ही केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-4 की प्रक्रिया ही कल से ही लागू हो जाएगी और यातायात में ढील दी गयी है फिर भी कोविड-19 महामारी को देखते हुए लाखों परीक्षार्थियों और उनके पैरेंट्स या अभिभावकों द्वारा परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में परेशानियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लगातार उठाया जा रहा है। इन परेशानियों में सार्वजनिक यातायात की उपलब्धता, गरीब परीक्षार्थियों द्वारा किराये के वाहनों की असुलभता और निजी यातायात वाहनों पर प्रतिबंध, घर से काफी दूर परीक्षा केंद्र, आदि का हवाला दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - JEE Main, NEET 2020 in MP: मध्य प्रदेश सरकार ऐसे पहुंचाएगी छात्रों को परीक्षा केंद्र, इस पोर्टल पर करना होगा पंजीकरण

दूसरी तरफ, केंद्र व विभिन्न राज्यों की सरकार द्वारा जेईई मेन परीक्षा और उसके बाद आयोजित होने वाली नीट परीक्षा के लाखों के लिए घर से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने की लिए साधनों की उपलब्धता भरोसा दिलाया जा रहा है। इसी क्रम में आईआईटी के वर्तमान एवं भूतपूर्व छात्रों द्वारा मिलकर ‘एडुराईड’ पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल की मदद से लाखों परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए ट्रांसपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। ‘एडुराईड’ पोर्टल पर कोई भी वॉलंटीयर परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचाने मदद कर सकते हैं या यातायात के खर्च के लिए दान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें - JEE NEET परीक्षाओं को लेकर सरकार पूरी तरह तैयार, शिक्षा मंत्री बोले- परीक्षाएं टली, तो छात्रों का साल खराब

कैसे काम करता है ‘एडुराईड’ पोर्टल?

जेईई मेन 2020 परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थी ‘एडुराईड’ पोर्टल, eduride.in पर विजिट करने के बाद स्टूडेंट्स सेक्शन में नाम, पता, परीक्षा केंद्र का पता, पिन कोड और एडमिट कार्ड का विवरण दर्ज करके पंजीकरण कर सकते हैं। परीक्षार्थियों के विवरणों के आधार कोई भी वॉलंटीयर छात्रों के समूह को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के लिए वाहन की व्यवस्था कर सकता है। साथ ही, कोई दूसरी परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र या आसपास के परीक्षा केंद्र के उम्मीदवारों को लिफ्ट भी दे सकता है। वहीं, वॉलंटीयर को छात्र-छात्राओं की मदद करने के लिए पहले ‘एडुराईड’ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा उसके वे या तो व्हीकल अरेंजमेंट्स के लिए डोनेट करके या स्वयं ही व्हीकल अरेंज करके मदद कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - JEE Main & NEET Exam 2020: सोनू सूद ने भी की नीट-जेईई एग्जाम डेट बढ़ाने की मांग, बताई ये दो वजह

यह भी पढ़ें - JEE, NEET Exam 2020 News: परीक्षा टालने के लिए 6 राज्यों ने खटखटाया SC का दरवाजा, फैसले पर पुनर्विचार की अपील