JEE Main Paper 1 Admit Card 2024: जेईई मेन बीई, बीटेक एडमिट कार्ड कभी भी हो सकते हैं जारी, इन 4 स्टेप्स में कर सकेंगे डाउनलोड
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन सेशन 1 पेपर 1 के लिए एडमिट कार्ड कभी भी जारी किये जा सकते हैं। एडमिट कार्ड जारी होते ही स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। जेईई मेन पेपर 1 का आयोजन 27 29 30 31 जनवरी 2024 और 1 फरवरी 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 23 Jan 2024 07:38 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE Main 2024) सेशन 1 पेपर 1 का आयोजन 27 जनवरी 2024 से शुरू होने वाला है। जिन स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन किया था उनको अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है। इन उम्मीदवारों को बता दें एडमिट कार्ड कभी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जारी किये जा सकते हैं।
एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemainnta.ac.in पर जारी किये जाएंगे जहां से आप मांगी गयी डिटेल (एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।
JEE Main Admit Card 2024: इन चार स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र
- जेईई मेन पेपर 1 एडमिट कार्ड केवल चार स्टेप्स में डाउनलोड किया जा सकेगा। इन स्टेप्स को फॉलो करने से आपको प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- जेईई मेन पेपर 1 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemainnta.ac.in पर जाना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको एडमिट कार्ड से संबंधित लिंक पर क्लिक करना है।
- तीसरे स्टेप में आपको नए पेज पर एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
अभर्थी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड जारी होने से पहले एग्जाम सिटी स्लिप एनटीए की ओर से जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं और अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर उसी अनुसार अपनी यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।