JEE Main Result 2024: जारी हुए जेईई मेन जनवरी के सेशन 1 के परिणाम, सेशन 2 भी देने वालों की रैंक ‘बेस्ट ऑफ टू’ से
जो उम्मीदवार NTA द्वारा 24 27 29 30 31 जनवरी तथा 1 फरवरी 2024 को आयोजित पेपर 1 पेपर 2ए पेपर 2बी की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे वे अपना परिणाम (JEE Main Result 2024) परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव होने वाले लिंक से देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2024 के जनवरी में आयोजित पहले चरण (Session 1) की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित परीक्षाओं के परिणाम सोमवार, 12 जनवरी 2024 की मध्य रात्रित के बाद घोषित किए गए। एजेंसी द्वारा जनवरी सेशन के नतीजों (JEE Main Result 2024) को घोषित किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर हाल ही में साझा की गई थी। ऐसे में जो उम्मीदवार पहले सत्र में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट, jeemain.nta.ac.in पर देख सकते हैं।
जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट
JEE Main Result 2024: सिर्फ स्कोर कार्ड ही जारी
जो उम्मीदवार NTA द्वारा 24, 27, 29, 30, 31 जनवरी तथा 1 फरवरी 2024 को आयोजित पेपर 1, पेपर 2ए, पेपर 2बी की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम (JEE Main Result 2024) परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव होने वाले लिंक से देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना अप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल भरकर सबमिट करना होगा। हालांकि, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए एनटीए द्वारा जनवरी सेशन के लिए सिर्फ स्कोर कार्ड ही जारी किए गए, न कि स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक (AIR), जो दूसरे सेशन के परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही जारी होगी।यह भी पढ़ें - JEE Main Result January 2024: ये रहा जेईई मेन सेशन 1 स्कोर कार्ड डाउनलोड लिंक, NTA ने परिणाम घोषित किया
यह भी पढ़ें - LIVE JEE Main Result 2024: जेईई मेन सेशन 1 रिजल्ट जारी jeemain.nta.ac.in पर होगा जारी, इन स्टेप्स से करें चेक