JEE Main Result 2024: जेईई मेन सेशन 2 फाइनल आंसर की कभी भी हो सकती है जारी, रिजल्ट इस डेट में
ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (मेन) सेशन 2 का आयोजन 4 से 12 अप्रैल तक देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से फाइनल आंसर की आज यानी 21 अप्रैल को जारी होने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेईई मेन सेशन 2 के लिए रिजल्ट 25 अप्रैल 2024 को जारी किया जा सकता है।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक संपन्न करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी। अब उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट एवं फाइनल आंसर की जारी होने का इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेशन 2 के लिए फाइनल आंसर की आज यानी 21 मई 2024 को जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होते ही अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें की फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती है।
इस डेट तक रिजल्ट आने की संभावना
जेईई मेन 2024 सेशन 2 के लिए रिजल्ट 25 अप्रैल 2024 तक घोषित किये जाने की संभावना है। रिजल्ट घोषित किये जाने के साथ ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कटऑफ की घोषणा भी की जाएगी। जो भी उम्मीदवार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे उनको रैंक के अनुसार संस्थानों में प्रवेश प्रदान किया जाएगा।इस तरीके से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- जेईई मेंस रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।