एनटीए ने जेईई मेन 2024 का रिजल्ट किया जारी, यूपी में 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल नहीं कर सका कोई छात्र
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2024 सेशन 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही 100 फीसदी पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 23 स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य से एक भी छात्र ने 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल नहीं किया है। मेरठ जोन में मुजफ्फरनगर के विष्णु सिन्हा को 99.88 पर्सेंटाइल हासिल हुआ है।
By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 13 Feb 2024 02:06 PM (IST)
मेरठ: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। हरियाणा के आरव भट्ट, दिल्ली के माधव बंसल समेत 23 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। लड़कियों में गुजरात की द्विजा धर्मेश कुमार ने 99.99 परसेंटाइल लाकर टाप किया है। मेरठ जोन में मुजफ्फरनगर के विष्णु सिन्हा को 99.88, हापुड़ के विभु तोमर को 99.81 और मेरठ के प्रतीक त्यागी को 99.62 परसेंटाइल मिले हैं। प्रतीक त्यागी मेरठ में पीडब्ल्यूडी कालोनी के निवासी हैं। एनटीए ने इससे पहले सोमवार को जेईई मेन परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। फाइनल आंसर-की में छह प्रश्न ड्रॉप किए गए थे।
यूपी में किसी भी छात्र को नहीं हासिल हुआ 100% पर्सेंटाइल
जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार देशभर में कुल 23 स्टूडेंट्स से 100% पर्सेंटाइल हासिल किया है। आपको बता दें कि इसमें उत्तर प्रदेश राज्य से एक भी विद्यार्थी 100% पर्सेंटाइल हासिल करने में सफल नहीं हो सका है।
नहीं जारी हुई ऑल इंडिया रैंक (AIR)
आपको बता दें कि इस सेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ऑल इंडिया रैंक (AIR) रैंक जारी नहीं की गयी है। AIR सेशन 2 रिजल्ट जारी होने के साथ ही घोषित की जाएगी।