Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एनटीए ने जेईई मेन 2024 का रिजल्ट किया जारी, यूपी में 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल नहीं कर सका कोई छात्र

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2024 सेशन 1 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट जारी होने के साथ ही 100 फीसदी पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 23 स्टूडेंट्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश राज्य से एक भी छात्र ने 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल नहीं किया है। मेरठ जोन में मुजफ्फरनगर के विष्णु सिन्हा को 99.88 पर्सेंटाइल हासिल हुआ है।

By Amit YadavEdited By: Amit YadavUpdated: Tue, 13 Feb 2024 02:06 PM (IST)
Hero Image
JEE Main Result 2024 जारी, 23 स्टूडेंट्स ने हासिल किया 100 फीसदी पर्सेंटाइल।

मेरठ: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2024 सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया है। हरियाणा के आरव भट्ट, दिल्ली के माधव बंसल समेत 23 परीक्षार्थियों ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं। लड़कियों में गुजरात की द्विजा धर्मेश कुमार ने 99.99 परसेंटाइल लाकर टाप किया है। मेरठ जोन में मुजफ्फरनगर के विष्णु सिन्हा को 99.88, हापुड़ के विभु तोमर को 99.81 और मेरठ के प्रतीक त्यागी को 99.62 परसेंटाइल मिले हैं। प्रतीक त्यागी मेरठ में पीडब्ल्यूडी कालोनी के निवासी हैं। एनटीए ने इससे पहले सोमवार को जेईई मेन परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी। फाइनल आंसर-की में छह प्रश्न ड्रॉप किए गए थे।

यूपी में किसी भी छात्र को नहीं हासिल हुआ 100% पर्सेंटाइल

जेईई मेन 2024 सेशन 1 रिजल्ट जारी होने के बाद एनटीए की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार देशभर में कुल 23 स्टूडेंट्स से 100% पर्सेंटाइल हासिल किया है। आपको बता दें कि इसमें उत्तर प्रदेश राज्य से एक भी विद्यार्थी 100% पर्सेंटाइल हासिल करने में सफल नहीं हो सका है।

नहीं जारी हुई ऑल इंडिया रैंक (AIR)

आपको बता दें कि इस सेशन में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से ऑल इंडिया रैंक (AIR) रैंक जारी नहीं की गयी है। AIR सेशन 2 रिजल्ट जारी होने के साथ ही घोषित की जाएगी।

स्टूडेंट्स अपने स्कोर में ऐसे कर सकते हैं सुधार

जिन स्टूडेंट्स को जेईई मेन सेशन 1 एग्जाम में कम स्कोर प्राप्त हुआ है उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे अभ्यर्थी अपनी परीक्षा तैयारियों को जारी रख सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। इस एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है जो 2 मार्च 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने स्कोर कार्ड में सुधार करने के लिए तय तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- LIVE JEE Main Result 2024: जेईई मेन जनवरी परीक्षा परिणाम घोषित, कुल 23 स्टूडेंट्स को मिले सेशन 1 में 100 NTA स्कोर