Move to Jagran APP

JEE Main Admit Card 2024: जेईई मेन अप्रैल सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी, NTA ने डाउनलोड लिंक एक्टिव किया

NTA ने अप्रैल 2024 में आयोजित होने वाले जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिए प्रवेश पत्र (JEE Main Session 2 Admit Card 2024) जारी करने के साथ ही साथ इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक परीक्षा पोर्टल jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव भी कर दिया है। उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करना होगा।

By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Mon, 01 Apr 2024 10:43 AM (IST)
Hero Image
JEE Main Session 2 Admit Card 2024: परीक्षा तिथियों 4, 5 व 6 अप्रैल के लिए ही प्रवेश पत्र जारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे सेशन की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) 2024 में सम्मिलित होने के लिए जरूरी प्रवेश पत्र (JEE Main Session 2 Admit Card 2024) जारी कर दिए हैं। एजेंसी ने अप्रैल सत्र के घोषित परीक्षा तिथियों में से 4, 5 और 6 अप्रैल के लिए प्रवेश पत्र रविवार, 31 मार्च 2024 को जारी किए, जबकि अन्य परीक्षा तारीखों 8 तथा 9 अप्रैल के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे।

JEE Main Session 2 Admit Card 2024: NTA ने डाउनलोड लिंक एक्टिव किया

NTA ने अप्रैल 2024 में आयोजित होने वाले जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिए प्रवेश पत्र (JEE Main Session 2 Admit Card 2024) जारी करने के साथ ही साथ इन्हें डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक परीक्षा पोर्टल, jeemain.nta.ac.in पर एक्टिव भी कर दिया है।

यह भी पढ़ें - JEE Mains Exam 2024: 4 अप्रैल से शुरू होंगे सेशन 2 के एग्जाम

ऐसे में जिन स्टूडेंट्स अप्रैल सत्र के पेपर 1 (बीई/बीटेक) में सम्मिलित होने के लिए अपना पंजीकरण किया है, वे पोर्टल पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने अप्लीकेशन नंबर तथा डेट ऑफ बर्थ की डिटेल से लॉग-इन करना होगा, जिसके बाद कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड तथा प्रिंट कर सकेंगे।

JEE मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड लिंक

JEE Main Session 2 Admit Card 2024: प्रवेश पत्र की करें जांच

उम्मीदवारों को चाहिए कि वे अपने प्रवेश पत्र (JEE Main Session 2 Admit Card 2024) को डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए अपने व्यक्तिगत विवरणों (जैसे - नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, फोटो, आदि) की जांच कर लें। साथ ही, NTA ने उम्मीदवारों से कहा है कि अपने प्रवेश पत्र पर बारकोड की जांच कर लें। यदि इन सभी में कोई त्रुटि होती है तो स्टूडेंट्स को NTA की हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 पर कॉल करके या जारी की गई ईमेल आइडी jeemain@nta.ac.in पर संपर्क करना चाहिए।