Move to Jagran APP

JEE Main Registration 2025: जेईई मेन परीक्षा के लिए जल्द करें अप्लाई, NTA अगले वीक बंद कर देगा एप्लीकेशन विंडो

जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा जिनमें- अंग्रेजी हिंदी असमिया बंगाली गुजराती कन्नड़ मलयालम मराठी उड़िया पंजाबी तमिल तेलुगु और उर्दू सहित अन्य विषय शामिल हैं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 को शुरू हुई थी जो कि आगामी 22 नवंबर को समाप्त हो रही है। परीक्षा का आयोजन जनवरी में किया जाएगा।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Sat, 16 Nov 2024 11:15 AM (IST)
Hero Image
JEE Main Exam 2025: जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन विंडो 22 नवंबर को हो जाएगी बंद
 एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अगले सप्ताह समाप्त होने वाली है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आगामी 22 नवंबर, 2024 को ज्वाइंट एंट्रेंस मेन एग्जामिनेशन सेशन वन के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/online-application-form-for-jee-main-2025 पर जाकर एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर लें। अंतिम समय पर कई बार सर्वर पर लोड बढ़ने से आवेदन में समस्या आ जाती है इसलिए अभ्यर्थियों को लास्ट मिनट का इंतजार न करके फौरन अपना आवेदन पत्र भरकर सबमिट कर देना चाहिए।

कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान दें कि जेईई मेन एग्जाम के लिए शुल्क का भुगतान केवल नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। जेईई मेन परीक्षा से अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

JEE Main Session 1 Exam 2025: 22 जनवरी से शुरू होगी जेईई मेन सेशन वन की परीक्षा

आधिकारिक सूचना के अनुसार, जेईई मेन परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच किया जाएगा। परीक्षा सिटी स्लिप जनवरी 2025 के पहले सप्ताह तक उपलब्ध होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की वास्तविक तारीख से तीन दिन पहले वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा।

JEE Main January Exam Registration 2025: जेईई मेन सेशन वन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 

जेईई मेन एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन 2025 सत्र 1 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना पंजीकरण कराना होगा। एक बार हो जाने के बाद, खाते में लॉग इन करें। आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

JEE Main Exam Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत

जेईई मेन सेशन वन एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जारी होने के बाद उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को जरूरी डिटेल्स, जैसे- एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को एंटर करना होगा। इसके बाद हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: JEE Advanced 2025: अब तीन बार दे सकेंगे जेईई एडवांस परीक्षा, बढ़ी अटेम्प्ट की संख्या, IIT कानपुर कराएगा एग्जाम