JEE Mains 2023: जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए नहीं कर पाए हैं आवेदन तो अब भी है मौका, लास्ट डेट आगे बढ़ी
JEE Mains 2023 अगर किसी उम्मीदवार को जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई आती है तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा अभ्यर्थी jeemainnta.ac.in पर ईमेल भी लिख सकते हैं
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Wed, 15 Mar 2023 02:16 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क। JEE Mains 2023: जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए अगर आवेदन नहीं कर पाए हैं तो टेंशन की बात नहीं है। एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक बार फिर ज्वाइंट एट्रेंस एग्जाम सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। इसके तहत, कैंडिडेट्स अब कल 16 मार्च, 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कल के बाद अब दूसरा मौका नहीं मिलेगा। इसलिए समय का ध्यान रखें और फटाफट अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in 2023 पर जाकर लॉगइन करना होगा। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी अप्लाई किया जा सकता है।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
JEE Main 2023 application form: Steps to apply: जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
जेईई मेंस अप्रैल सेशन के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आवश्यक डिटेल्स के साथ जेईई मेन 2023 रजिस्ट्रेशन पूरा करें। अब फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई इमेज को अपलोड करें। अब जेईई मेन आवेदन फॉर्म की फीस का भुगतान करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए पुष्टि पेज को डाउनलोड करें।
अगर किसी उम्मीदवार को जेईई मेन 2023 सत्र 2 के लिए आवेदन करने में कोई कठिनाई आती है तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है। इसके अलावा, अभ्यर्थी jeemain@nta.ac.in पर ईमेल भी लिख सकते हैं। जेईई मेंस परीक्षा के संबंध में लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को Jeemain.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
6 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा जेईई मेन 2023 सत्र 2 का आयोजन अप्रैल में 6 से 12, 2023 तक किया जाएगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में कराई जाएगी।