JEE Mains Answer Key 2023: आज है जेईई मेंस पहले सेशन आसंर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की लास्ट डेट,जल्द करें सुधार
JEE Mains Answer Key 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेंस परीक्षा 24 जनवरी 25 28 29 30 31 और 1 फरवरी 2023 को आयोजित की गई थी। वहीं अब परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी रिलीज कर दी गई है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Sat, 04 Feb 2023 09:23 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। JEE Mains Answer Key 2023: जेईई मेंस पहले सेशन की आंसर-की रिलीज हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (National Testing Agency, NTA) ने जनवरी उत्तर कुंजी (NTA JEE Mains Session 1 Answer Key 2023) आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर रिलीज की गई है। इस परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
इस डायरेक्ट लिंक पर दर्ज कराएं जेईई मेंस पहले सेशन के लिए आपत्ति
जेईई मेंस आंसर-की जारी होने से संबंधित नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
4 फरवरी तक दर्ज कराएं आपत्ति
आंसर चेक करने के बाद अगर किसी अभ्ययर्थी को लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को कल यानी कि 04 फरवरी, 2023 तक का समय दिया गया है। इस दौरान उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
24 जनवरी से 1 फरवरी तक हुई थी परीक्षाजेईई मेंस परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी, 25, 28, 29, 30, 31 और 1 फरवरी, 2023 को किया गया था। वहीं, अब उत्तर की जांच करने के लिए उत्तर कुंजी रिलीज कर दी गई है। उत्तरकुंजी पर आपत्ति एकत्र करने के बाद जल्द ही फाइनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। इसके बाद नतीजों की घोषणा की जाएगी। अभ्यर्थी परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे।
अप्रैल में होगा दूसरा सेशन इस साल, NTA ने घोषणा की कि दो सत्रों में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके तहत पहला सेशन कंप्लीट हो चुका है। वहीं, जेईई मेन सत्र 2 पंजीकरण jeemain.nta.nic.in पर शुरू होंगे। सत्र 2 के लिए जेईई मेन 2023 परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।