Move to Jagran APP

JEE Mains Result 2023: सेशन 2 रिजल्ट NTA जल्द करेगा जारी, jeemain.nta.nic.in पर देख सकेंगे परिणाम

JEE Mains Session 2 Result 2023 एनटीए की ओर से सेशन 2 का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना रिजल्ट जांच सकेंगे।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 26 Apr 2023 12:47 PM (IST)
Hero Image
JEE Mains Result 2023 declared soon, जेईई मेंस रिजल्ट जल्द होगा जारी
एजुकेशन डेस्क। JEE Mains Session 2 Result 2023: जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से JEE Mains Result 2023 बुधवार यानी 26 अप्रैल 2023 को जारी कर सकता है। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स की माने तो रिजल्ट 27 अप्रैल 2023 को जारी किया जाएगा। जेईई मेंस रिजल्ट 2023 जारी होने पर अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट प्राप्त करने के लिए आपको रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ सबमिट करना होगा। जेईई मेंस सेशन-2 परीक्षा का आयोजन 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल 2023 को की गई थी।

बताते चलें कि एनटीए की ओर से उम्मीदवारों की प्रोविजनल आंसर की 19 अप्रैल 2023 को जारी की जा चुकी है। आंसर की पर आपत्ति दज करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2023 निर्धारित थी। एनटीए की ओर से JEE Mains Session 2 Final Answer Key 2023 रिजल्ट जारी होने के साथ ही जारी कर दी जाएगी।

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट

JEE Mains Session 2 Result 2023 देखने के लिए आपको सबसे पहले NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Candidate's activity पर क्लिक करना है। इसके बाद JEE Mains Result 2023 पर क्लिक करना होगा जहां आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा जिससे आपका रिजल्ट एक नए टैब में ओपन हो जाएगा। इसके बाद आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।

30 अप्रैल से शुरू होगी जेईई एडवांस के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

जो अभ्यर्थी जेईई मेंस 2023 में शीर्ष से 2,50,000 तक रैंक प्राप्त करेंगे वे JEE Advanced 2023 के लिए आवेदन कर सकेंगे। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल 2023 से शुरू होकर 05 मई 2023 तक जारी रहेगी।