Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JEECUP 2023: उत्तर प्रदेश पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा आज से, इन निर्देशों का स्टूडेंट्स को पालन करना जरूरी

JEECUP 2023 ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल (पालीटेक्निक) उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक) 2023 (जीकप 2023) का आयोजन 2 से 7 अगस्त तक किया जाना है। प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए जरूरी दिशा-निर्देश (Exam Guidelines) जारी किए गए हैं। स्टूडेंट्स पाली शुरू होने के 2 घंटे पहले एग्जाम सेटर पर पहुंचना होगा और बॉयोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Wed, 02 Aug 2023 08:14 AM (IST)
Hero Image
JEECUP 2023: हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है।

JEECUP 2023 Guidelines: उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पालीटेक्निक संस्थानों में इस साल दाखिले के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जानिमेशन काउंसिल (पालीटेक्निक), उत्तर प्रदेश द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पालीटेक्निक) 2023 (जीकप 2023) का आयोजन आज यानी बुधवार, 2 अगस्त से किया जाना है। काउंसिल द्वारा जारी ग्रुप ए, बी, सी, डी, ई1, ई2, एफ, जी, एच, आइ, के1 से के8 तक और ग्रुप एल के अंतर्गत रखे गए विभिन्न ट्रेड के लिए प्रवेश परीक्षा 7 अगस्त तक आयोजित की जानी है।

जीकप ने यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए एडमिट कार्ड 27 जुलाई को ही जारी कर दिए थे, जबकि उम्मीदवारों को पूछे जाने वाले क्वेश्चंस के लेवल जानने और एग्जाम इन्वार्यमेंट को समझने के लिए मॉक टेस्ट जारी किए गए हैं, जिन्हें उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, jeecup.admissions.nic.in पर एक्टिव लिंक से एक्सेस कर सकते हैं।

JEECUP 2023: इन निर्देशों का स्टूडेंट्स को पालन करना जरूरी

दूसरी तरफ, JEECUP ने यूपी पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे लाखों स्टूडेंट्स के लिए जरूरी दिशा-निर्देश (Exam Guidelines) जारी किए हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। ये निर्देश निम्नलिखित हैं:-

  • प्रवेश परीक्षा सीबीटी मोड में होगी और पूछे गए प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी में होंगे।
  • परीक्षा निर्धारित तारीखों पर 2.30-2.30 घंटे की दो-दो पालियों में आयोजित की जानी है।
  • हर सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे, जबकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं है।
  • गलत प्रश्न होने पर पूरे अंक दिए जाएंगे और किसी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर देने पर इसे अमान्य माना जाएगा।
  • स्टूडेंट्स पाली शुरू होने के 2 घंटे पहले एग्जाम सेटर पर पहुंचना होगा और बॉयोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा। इसके बाद सेंटर द्वारा सीटिंग प्लान और कंप्यूटर पर लॉग-इन आइडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • स्टूडेंट्स अपने साथ काले या नीचे बॉल पेन के अतिरिक्त कुछ भी साथ न जाएं। किसी भी अन्य सामग्री के किसी भी छात्र या छात्रा के पास पाए जाने पर इसे अनुचित साधन (Unfair Means) माना जाएगा।
  • अपने एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपनी एक वैलिड फोटो-आइडी प्रूफ अवश्य साथ ले जाएं।