JKBOSE 10th Bi-Annual,Private Results 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड दसवीं रिजल्ट घोषित, jkbose.nic.in पर करें चेक
जम्मू-कश्मीर बोर्ड दसवीं वार्षिक (प्राइवेट) बाईएनुअल परिणाम की राह देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। नतीजो का एलान कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं। बता दें कि 12वीं कक्षा के लिए यह नतीजे पहले ही जारी हो चुके हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर दसवीं कक्षा वार्षिक (प्राइवेट), बाई-एनुअल परिणाम पर बड़ी अपडेट है। जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की ओर से नतीजो का एलान कर दिया गया है। बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी किए हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर नतीजो की जांच कर लें। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे रिजल्ट की जांच करने के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके स्टूडेंट्स आराम से परिणाम देख पाएंगे।
JKBOSE 10th Bi-annual,Private Results 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड दसवीं कक्षा वार्षिक (प्राइवेट), बाई-एनुअल परिणाम की जांच करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
जम्मू-कश्मीर बोर्ड दसवीं कक्षा वार्षिक (प्राइवेट), बाई-एनुअल परिणाम की जांच करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर JKBOSE 10वीं परिणाम 2024 वार्षिक, बाई एनुअल लिंक पर क्लिक करें।लॉगिन जानकारी एंटर करें। अब जेकेबीओएसई 10वीं कक्षा का परिणाम 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा। मार्कशीट देखें और डाउनलोड करें। साथ ही इसे भविष्य के रिकॉर्ड के लिए सुरक्षित रखें।
नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स स्कोर कार्ड में कुल प्राप्त होने वाले अंक, प्रत्येक विषय में प्राप्त होने वाले अंक सहित अन्य डिटेल्स की जांच कर पाएंगे। साथ ही ज्यादा जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
(Image-freepik)
JKBOSE 10th Bi-annual,Private Results 2024: जारी हो चुके हैं जम्मू-कश्मीर बोर्ड 12वीं वार्षिक प्राइवेट, बाईएनुअल परीक्षा के नतीजे
जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की ओर से हाल ही में 12वीं कक्षा वार्षिक (प्राइवेट), बाई-एनुअल के परिणाम जारी कर दिए गए थे। यह भी ऑफिशियल पोर्टल पर ही रिलीज किए गए हैं। अभी तक नतीजो की जांच नहीं करने वाले स्टूडेंट्स पोर्टल पर इसे देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। JKBOSE 10th Bi-annual,Private Results 2024: इन तारीखों में हुई थी परीक्षाएं
बता दें कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा वार्षिक प्राइवेट और बाईएनुअल परीक्षा का आयोजन रिपोर्ट के मुताबिक, 24, 27, 29, 30 अगस्त, 2, 4, 6, 7, 9, 11 और 13 सितंबर 2024 में हुआ था। एग्जाम में पहले गृह विज्ञान का पेपर हुआ था। साथ ही परीक्षा के आखिरी दिन कंप्यूटर साइंस का पेपर कंडक्ट कराया गया था। वहीं, अब स्टूडेंट्स को नतीजो का इंतजार है, जिसके जल्द ही घोषित होने की उम्मीद है।