Move to Jagran APP

JKBOSE Result 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 11वीं कक्षा के लिए प्राइवेट और बाई-एनुअल नतीजे किए जारी, करें चेक

जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने दसवीं कक्षा के बाद अब 11वीं कक्षा के लिए भी प्राइवेट और बाई-एनुअल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। यह परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षार्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स करके इसकी जांच कर सकते हैं। साथ ही प्रिंटआउट लेकर सेव करके रख सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 22 Nov 2024 03:20 PM (IST)
Hero Image
JKBOSE Result 2024: आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जारी हुए नतीजे (Image-freepik)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 11वीं कक्षा के लिए प्राइवेट और बाई-एनुअल नतीजे जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि पोर्टल पर परिणाम पीडीएफ मोड में उपलब्ध होगा। इसमें स्टूडेंट्स को प्रत्येक विषय में मिलने वाले अंक, कुल अंक, पास प्रतिशत और ग्रेड शामिल होंगे।

JKBOSE 11th Private, Bi-annual Result 2024: इन तारीखों में हुई थीं जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं की परीक्षाएं 

जम्मू-कश्मीर बोर्ड की ओर से 11वीं कक्षा के लिए निजी/द्विवार्षिक 2024 परीक्षाएं 6 सितंबर से 3 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की गई थीं। परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की गईं थीं, जो कि सुबह 10 बजे से शुरू हुईं थी। परीक्षा की अवधि तीन घंटे की थी। अब नतीजो का एलान कर दिया गया है, जिसे स्टूडेंट्स पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।

बता दें कि पहले ग्यारहवीं कक्षा के लिए परीक्षा 24 सितंबर को समाप्त करने की योजना थी लेकिन फिर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में आम चुनावों के कारण 17, 19 और 24 सितंबर, 2024 को होने वाली परीक्षाओं की तारीखें क्रमशः 27 सितंबर, 29 सितंबर और 3 अक्टूबर 2024 कर दी गई थीं। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके छात्र-छात्राएं आसानी से नतीजो की जांच कर सकते हैं। 

How to check JKBOSE Class 11th Result 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा निजी और बाई-एनुअल नतीजे ऐसे करें चेक

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा निजी और बाई-एनुअल रिजल्ट की जांच करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक JKBOSE वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।

अब परिणाम लिंक का चयन करें, फिर जम्मू डिवीजन जेकेबीओएसई 11वीं परिणाम 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज दिखाई देगा, जहां आपको अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और आपका परिणाम दिखाया जाएगा। अपने परिणाम की समीक्षा करें और पेज डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

बता दें कि इसके पहले जम्मू-कश्मीर बोर्ड की ओर से दसवीं कक्षा के लिए यह नतीजे जारी किए गए थे। यह परिणाम भी आाधिकारिक वेबसाइट पर ही रिलीज किए गए थें, वहीं अब 11वीं क्लास के रिजल्ट जारी हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें: JKBOSE 10th Bi-Annual,Private Results 2024: जम्मू-कश्मीर बोर्ड दसवीं रिजल्ट घोषित, jkbose.nic.in पर करें चेक