JKBOSE Date Sheet: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने जारी किया 10वीं, 12वीं का एग्जाम शेड्यूल, मार्च में होंगी परीक्षाएं
JKBOSE 10th 12th Date Sheet 2024 जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से सॉफ्ट जोन के साथ-साथ हार्ड जोन की डेटशीट का एलान भी किया गया है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की हार्ड ज़ोन परीक्षाएं अप्रैल 2024 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। वहीं कक्षा 10 परीक्षाओं के लिए JKBOSE परिणाम जून के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। यह डेट्स भी फिलहाल टेंटेटिव है।
By Nandini DubeyEdited By: Nandini DubeyUpdated: Tue, 07 Nov 2023 02:53 PM (IST)
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। JKBOSE 10th, 12th Date Sheet 2024: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने सॉफ्ट जोन के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इसके अनुसार, साल 2024 में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं सॉफ्ट जोन के क्षेत्रों में मार्च के पहले सप्ताह में शुरू होंगी। वहीं, कक्षा 10 के लिए परीक्षाएं (JKBOSE) मार्च के दूसरे सप्ताह में शुरू की जाएंगी। हालांकि, यह तिथियां अस्थायी है। इसका आशय यह है कि इसमे बदलाव हो सकता है। एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर जाकर इससे जुड़ा फुल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने साल 2023-2024 ने एग्जाम डेटशीट के बोर्ड परीक्षा फॉर्मभरने की तारीखें भी जारी कर दी हैं। इसके तहत, शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए JKBOSE कक्षा 10 का आवेदन पत्र दिसंबर के पहले सप्ताह से भरे जाएंगे। वहीं, कक्षा 12 का पंजीकरण फॉर्म नवंबर के तीसरे सप्ताह से आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर भरे जाएंगे।
इस दिन से शुरू होंगी हार्ड जोन की परीक्षाएं
जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से सॉफ्ट जोन के साथ-साथ हार्ड जोन की डेटशीट का एलान भी किया गया है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की हार्ड ज़ोन परीक्षाएं अप्रैल 2024 के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। वहीं, कक्षा 10 परीक्षाओं के लिए JKBOSE परिणाम जून 2024 के तीसरे सप्ताह में जारी किए जाएंगे। यह डेट्स भी फिलहाल टेंटेटिव है।
JKBOSE 10th, 12th Date Sheet 2024: जम्मू एंड कश्मीर बोर्ड 10वीं, 12वीं एग्जाम शेड्यूल ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर “शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश/लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के लिए शैक्षणिक कैलेंडर” पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी। अब शैक्षणिक कैलेंडर की जांच करें। भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें।
यह भी पढ़ें: Group Discussion: ग्रुप डिस्कशन के लिए ऐसे करें तैयारी, जमेगी धाक, हर कोई आपकी तारीफ