JKPSC Recruitment 2023: जम्मू एवं कश्मीर मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन सुधार आज से, ऐसे करें अप्लाई
JKPSC Recruitment 2023 जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में चिकित्साधिकारी के 378 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया वीरवार 16 फरवरी तक आयोजित करने के बाद अब आवेदन सुधार का मौका आज 17 फरवरी से दिया गया है।
By Rishi SonwalEdited By: Rishi SonwalUpdated: Fri, 17 Feb 2023 11:14 AM (IST)
एजुकेशन डेस्क। JKPSC Recruitment 2023: जम्मू एवं कश्मीर में मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए अलर्ट। जम्मू एवं कश्मीर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारी के 378 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया वीरवार, 16 फरवरी को समाप्त हुई, जो कि 18 जनवरी से आरंभ हुई थी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब राज्य पीएससी ने उम्मीदवारों को सबमिट किए गए आवेदन में जरूरी त्रुटि सुधार या आवश्यक संशोधन का अवसर दिया है। आयोग ने इसके लिए अप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज यानि शुक्रवार, 17 फरवरी से ओपेन की गई है और उम्मीदवार 19 फरवरी 2023 की रात 11.59 बजे तक अप्लाई कर सकेंगे।
JKPSC Recruitment 2023: आवेदन सुधार हेतु ऐसे करें अप्लाई
ऐसे में जिन उम्मीदवारों को जम्मू-कश्मीर चिकित्साधिकारी भर्ती के लिए सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन में सुधार करना है, वे जम्मू एवं कश्मीर लोक सेवा आयोग (जेकेपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट, jkpsc.nic.in पर एक्टिव किए गए लिंक के माध्यम से लॉग-इन करके आवेदव सुधार कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि वे अपने आवेदन के सभी विवरणों में सुधार नहीं कर सकेंगे, बल्कि जेकेपीएससी ने कुछ ही डिटेल में संशोधन की अनुमति दी। अधिक जानकारी के भर्ती अधिसूचना देखें।
जेकेपीएससी एमओ भर्ती 2023 आवेदन सुधार लिंक
JKPSC Recruitment 2023: लिखित परीक्षा 17 अप्रैल को
जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग द्वारा मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है। आयोग द्वारा लिखित परीक्षा की तारीख की भी घोषणा कर दी गई है। जेकेपीएससी ने मेडिकल ऑफिसर लिखित परीक्षा के आयोजन के लिए 17 अप्रैल 2023 की तारीख निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किए जाएंगे।