JKSSB पटवारी और स्टाफ नर्स सहित 2300 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषित, 7 अगस्त को जारी होगा प्रवेश पत्र
JKSSB Admit Card 2021 जम्मू और कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JK Services Selection BoardJKSSB) ने हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के तहत विभिन्न पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। इसके मुताबिक विभिन्न पदों के लिए अगस्त में 17 और 24 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया है।
By Nandini DubeyEdited By: Updated: Thu, 05 Aug 2021 06:40 PM (IST)
JKSSB Admit Card 2021: जम्मू और कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (J&K Services Selection Board JKSSB) ने हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट (Health & Medical Education Department) के तहत विभिन्न पदों के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। इसके मुताबिक विभिन्न पदों के लिए अगस्त में 17 और 24 अगस्त को परीक्षा का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 7 अगस्त को अपलोड किया जाएगा। परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को जम्मू और कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @jkssb.nic.in पर डाउनलोड करना होगा। वहीं जेकेएसएसबी की वेबसाइट पर इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "कोई भी उम्मीदवार जिसे अपना प्रवेश पत्र नहीं मिलता है, उसे जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड, हेमा कॉम्प्लेक्स, सेक्टर -3, जम्मू या कैंप कार्यालय के केंद्रीय कार्यालय में संपर्क करना चाहिए।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक JKSSB की ओर से 2300 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पटवारी, जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट, जूनियर स्टाफ नर्स, लाइब्रेरियन, जूनियर इलेक्ट्रीशियन, जूनियर फार्मासिस्ट, जूनियर नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आर्टिस्ट, जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, लेबोरेटरी, तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, एक्स-रे तकनीशियन, जूनियर रेडियोथेरेपी तकनीशियन, जूनियर थिएटर आर्टिस्ट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं जनरल एडमिनिस्ट्रेशन, रेवेन्यू डिपार्टमेंट, हेल्थ एंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, कॉआपरेटिव डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ, जस्टिस एंड पार्लिमेंट्री अफेयर्स एंड डिपार्टमेंट ऑफ स्किल्स डेवलपमेंट में नियुक्तियां की जाएंगी। परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा में किए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने पशु / भेड़ पालन और मत्स्य विभाग में 29 रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन प्रक्रिया 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 सितंबर है।