JMI RCA Super 23: जामिया फ्री कोचिंग के इन 23 स्टूडेंट्स ने UPSC 2021 में पाई सफलता, जानें सक्सेस सीक्रेट
JMI RCA Super 23 केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) द्वारा देश भर में कुल 12 केंद्रों पर संचालित किए जाने वाले फ्री रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडेमी (RCA) के 23 स्टूडेंट्स UPSC 2021 में सफलता पाई। आइए जानते हैं कि क्या ऐसा खास हैं इस एकेडेमी में।
By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 12:56 PM (IST)
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JMI RCA Super 23: एक लाख तरफ जहां सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए मेट्रोपॉलिटन (दिल्ली, मुंबई, आदि) के साथ-साथ अब छोटे शहरों में भी स्टूडेंट्स से लाखों रुपये की फीस निजी कोचिंग संस्थान लेते हैं, तो वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) केंद्रीय विश्वविद्यालय की रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडेमी (JMI RCA) भी है जो कि एक नि:शुल्क आवासीय कोचिंग हैं। इस फ्री कोचिंग के 23 छात्र-छात्राओं ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2021 के अंतिम परिणामों की सोमवार, 30 मई 2022 को की गयी घोषणा के अंतर्गत नियुक्ति के लिए अनुशंसित 685 उम्मीदवारों की सूची में जगह बनाई।
यूपीएससी 2021 में सफलता वाले इन छात्रों में इस साल की टॉपर (AIR 1) प्राप्त करने वाली श्रुति शर्मा भी हैं, जिन्होंने डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और फिर जेएनयू से पढ़ाई के बाद दो साल JMI RCA से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। जेएमआइ आरसी से सफल सभी 23 स्टूडेंट्स की सूची निम्नलिखित है:-
JMI RCA Super 23: जामिया फ्री कोचिंग के इन 23 स्टूडेंट्स ने UPSC 2021 में पाई सफलता
- श्रुति शर्मा – रैंक 1
- मिनी शुक्ला – रैंक 96
- अरीबा नोमान – रैंक 109
- मोहम्मद सुबूर खान - रैंक 125
- विकल्प एन विश्वकर्मा – रैंक 275
- मोहम्मद साकिब आलम – रैंक 279
- वंदना मीणा – रैंक 331
- नाजिश उमर अंसारी – रैंक 344
- रामटेके सुमित सुधाकर – रैंक 358
- शुमैला चौधरी – रैंक 368
- माविस टाक – रैंक 386
- सुविज्ञा एस चंद्र – रैंक 394
- मोहम्मद कमरूद्दीन खान – रैंक 414
- फैजल रजा – रैंक 441
- मासूम रजा खान – रैंक 457
- तहसीनबांधु दवादी – रैंक 482
- शेख मोहम्मद जैब जाकिर – रैंक 496
- प्रिया मीणा – रैंक 548
- अनवर हुसैन – रैंक 600
- राजा रत्नम गोल्ला – रैंक 609
- योगेंद्र सिंह – रैंक 656
- उमेश मीणा – रैंक 664
- अंकित बैरक – रैंक 667