Move to Jagran APP

JMI RCA Super 23: जामिया फ्री कोचिंग के इन 23 स्टूडेंट्स ने UPSC 2021 में पाई सफलता, जानें सक्सेस सीक्रेट

JMI RCA Super 23 केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) द्वारा देश भर में कुल 12 केंद्रों पर संचालित किए जाने वाले फ्री रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडेमी (RCA) के 23 स्टूडेंट्स UPSC 2021 में सफलता पाई। आइए जानते हैं कि क्या ऐसा खास हैं इस एकेडेमी में।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Tue, 31 May 2022 12:56 PM (IST)
Hero Image
जेएमआइ आरसीए सुपर 23 ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने बिना फीस के कोचिंग की।
नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JMI RCA Super 23: एक लाख तरफ जहां सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी के लिए मेट्रोपॉलिटन (दिल्ली, मुंबई, आदि) के साथ-साथ अब छोटे शहरों में भी स्टूडेंट्स से लाखों रुपये की फीस निजी कोचिंग संस्थान लेते हैं, तो वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) केंद्रीय विश्वविद्यालय की रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडेमी (JMI RCA) भी है जो कि एक नि:शुल्क आवासीय कोचिंग हैं। इस फ्री कोचिंग के 23 छात्र-छात्राओं ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2021 के अंतिम परिणामों की सोमवार, 30 मई 2022 को की गयी घोषणा के अंतर्गत नियुक्ति के लिए अनुशंसित 685 उम्मीदवारों की सूची में जगह बनाई।

यूपीएससी 2021 में सफलता वाले इन छात्रों में इस साल की टॉपर (AIR 1) प्राप्त करने वाली श्रुति शर्मा भी हैं, जिन्होंने डीयू के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और फिर जेएनयू से पढ़ाई के बाद दो साल JMI RCA से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। जेएमआइ आरसी से सफल सभी 23 स्टूडेंट्स की सूची निम्नलिखित है:-

JMI RCA Super 23: जामिया फ्री कोचिंग के इन 23 स्टूडेंट्स ने UPSC 2021 में पाई सफलता

  1. श्रुति शर्मा – रैंक 1
  2. मिनी शुक्ला – रैंक 96
  3. अरीबा नोमान – रैंक 109
  4. मोहम्मद सुबूर खान - रैंक 125
  5. विकल्प एन विश्वकर्मा – रैंक 275
  6. मोहम्मद साकिब आलम – रैंक 279
  7. वंदना मीणा – रैंक 331
  8. नाजिश उमर अंसारी – रैंक 344
  9. रामटेके सुमित सुधाकर – रैंक 358
  10. शुमैला चौधरी – रैंक 368
  11. माविस टाक – रैंक 386
  12. सुविज्ञा एस चंद्र – रैंक 394
  13. मोहम्मद कमरूद्दीन खान – रैंक 414
  14. फैजल रजा – रैंक 441
  15. मासूम रजा खान – रैंक 457
  16. तहसीनबांधु दवादी – रैंक 482
  17. शेख मोहम्मद जैब जाकिर – रैंक 496
  18. प्रिया मीणा – रैंक 548
  19. अनवर हुसैन – रैंक 600
  20. राजा रत्नम गोल्ला – रैंक 609
  21. योगेंद्र सिंह – रैंक 656
  22. उमेश मीणा – रैंक 664
  23. अंकित बैरक – रैंक 667

JMI RCA Super 23: ये है जामिया फ्री कोचिंग के स्टूडेंट्स की सफलता का राज

जेएमआइ आरसीए द्वारा सिविल सेवा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। आरसीए के नई दिल्ली, लखनऊ, पटना, समेत देश भर कुल 12 कैंपस हैं। इस कोंचिग संस्थान में दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता है, जिसके अधिसूचना आमतौर पर जुलाई माह में निकाली जाती है और आवेदन अगस्त तक होते हैं। अधिक जानकारी जेएमआइ की आधिकारिक वेबसाइट, jmi.ac.in पर ले सकते हैं। यहां छात्रों की सफलता का राज के बारे में JMI RCA के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा कि वास्तव में इसके तीन मूल कारण हैं – पहला अच्छे शिक्षक (फैकल्टी) की टीम, दूसरा अच्छे और गंभीर छात्रों का ऑल-इंडिया टेस्ट से स्क्रीनिंग और तीसरा ‘गुड इकोसिस्टम’ जिसमें 24X7 लाइब्रेरी, ग्रुप डिडिस्कशन, मॉक इंटरव्यू और अच्छे कैंपस शामिल हैं।