Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JoSAA Counselling 2022: शुरू हुए IITs, NITs और अन्य संस्थानों में यूजी दाखिले के लिए काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन

JoSAA Counselling 2022 देश भर के 23 आइआइटी 31 एनआइटी आइआइएसटी शिबपुर 26 आइआइआइटी और 33 अन्य सरकारी वित्त प्राप्त तकनीकी संस्थानों में बीई/बीटेक कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण आज 12 सितंबर से किए जा सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 10:27 AM (IST)
Hero Image
जेओएसएए काउंसलिंग 2022 के लिए आधिकारिक वेबसाइट, josaa.nic.in पर पंजीकरण करना होगा।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JoSAA Counselling 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2022 के नतीजों की घोषणा रविवार, 11 सितंबर को किए जाने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया आज यानि सोमवार, 12 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित उम्मीदवारों को उनके रैंक और उनकी पसंद के आधार पर देश भर के 114 उच्च तकनीकी शिक्षा संस्थान में दाखिले के लिए काउंलिंग का आयोजन केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जेओएसएए) द्वारा किया जाना है। इन संस्थानों में 23 आइआइटी, 31 एनआइटी, आइआइएसटी शिबपुर, 26 आइआइआइटी और 33 अन्य सरकारी वित्त प्राप्त तकनीकी संस्थान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें - JEE Advanced 2022: आईआईटी बॉम्बे ने घोषित किए जेईई एडवांस के नतीजे, काउंसलिंग सोमवार से

जेओएसएए काउंसलिंग 2022 के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों को सबसे पहले पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए विंडो आज सुबह 10 बजे से प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट, josaa.nic.in पर ओपेन हो गई है। पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट के होम पेज पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर मांगे गये विवरणों को भरकर और अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी अपलोड करके जेओएसएए रजिस्ट्रेशन 2022 कंपलीट कर सकेंगे।

जेओएसएए काउंसलिंग 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक

उम्मीदवारों के पंजीकरण के बाद जेओएसएए काउंसलिंग 2022 के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा आइआइटी, एनआइटी, आदि में दाखिले के लिए मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा 18 सितंबर 2022 को की जानी है। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह अलॉटमेंट फाइनल नहीं होगा, बल्कि इससे उम्मीदवार दाखिले की पूरी प्रक्रिया समझने में आसानी होगी। इसी प्रकार, एक और मॉक सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा 20 सितंबर को की जाएगी एवं उम्मीदवारों को आवंटित सीटों में अपनी च्वाइस को 21 सितंबर की शाम 5 बजे तक लॉक करना होगा।

JoSAA Counselling 2022: पहला चरण 23 सितंबर से

जेओएसएए काउंसलिंग 2022 के कार्क्रम के अनुसार मॉक चरणों के पूरा होगे के बाद संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण पहले चरण (राउंड 1) काउंसलिंग के लिए सीटों का आवंटन 23 सितंबर को करेगा और इसी तिथि से 26 सितंबर की शाम 5 बजे तक उम्मीदवारों को आवंटि सीट के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग (फीस भरना, डॉक्यूमेंट अपलोड करना, आदि) पूरी करनी होगी। इसके बाद 28 सितंबर को दूसरे चरण (राउंड 2) के लिए सीटों के आवंटन परिणाम घोषित किए जाएंगे और 1 अक्टूबर तक रिपोर्टिंग करनी पूरी करनी होगी।

इस लिंक से देखें पूरा कार्यक्रम