JGGLCCE 2024 Exam: घोषित हुई झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की तिथि, करें चेक
इससे पहले यह परीक्षा 16 और 17 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली थी लेकिन इसे टाल दिया गया था। वहीं अब यह परीक्षा जनवरी और फरवरी के लिए शेड्यूल्ड की गई है। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के संबंध में भी अपडेट दी गई है। इसके अनुसार प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकरिक वेबसाइट jssc.nic.in पर रिलीज किया जाएगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने GGLCCE भर्ती परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 28 जनवरी और 4 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके अनुसार, विज्ञापन संख्या 10/2023 और विज्ञापन संख्या 11/2023 के तहत झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE 2023) का आयोजन 28 जनवरी और 4 फरवरी, 2024 को किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले यह परीक्षा 16 और 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित होने वाली थी लेकिन इसे टाल दिया गया था। वहीं, अब यह परीक्षा जनवरी और फरवरी के लिए शेड्यूल्ड की गई है।
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र के संबंध में भी अपडेट दी गई है। इसके अनुसार, प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकरिक वेबसाइट jssc.nic.in पर रिलीज किया जाएगा। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Steps to download JGGLCCE 2024 Admit Card: झारखंड GGLCCE एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद,सीजीएल 2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। प्रवेश पत्र के साथ-साथ उम्मीदवार ध्यान दें कि परीक्षा सेंटर पर दिखाने के लिए एक वैलिड फोटोआई भी जरूर लेकर आनी होगी। इसमे आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटरआईडी कार्ड समेत अन्य डॉक्यूमेंट्स शामिल है। हॉल टिकट के साथ बिना वैलिड फोटोआईडी के साथ एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का अभ्यर्थी खासतौर पर ध्यान रखें। इसके साथ ही प्रवेश पत्र जारी होने के बाद उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर उसके अनुसार एग्जाम सेंटर पर पहुंचे।