Move to Jagran APP

JSSC Exam Calendar 2024: जेएससी ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का पूरा कैलेंडर, जानिए कब होगी कौन सी परीक्षा

JSSC Exam Calendar 2024 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी आगामी सभी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जेएसएससी की ओर से जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर में विभिन्न भर्ती परीक्षाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है । अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं पूरा कैलेंडर और चेक कर सकते हैं कि कौन सी परीक्षा कब होगी।

By Jagran News Edited By: Sachin Pandey Published: Thu, 27 Jun 2024 06:14 PM (IST)Updated: Thu, 27 Jun 2024 06:14 PM (IST)
आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर पूरा परीक्षा कैलेंडर उपलब्ध कराया गया है। (File Image)

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने अपना एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तिथियां और रिजल्ट जारी होने के शेड्यूल की जानकारी साझा की गई है। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर पूरा परीक्षा कैलेंडर उपलब्ध कराया है। इसके अलावा अभ्यर्थी नीचे पूरा कैलेंडर चेक कर सकते हैं।

जेएसएससी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का रिजल्ट अगस्त माह के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा। आईटीआई इंस्ट्रक्टर परीक्षा का रिजल्ट भी अगस्त के दूसरे सप्ताह में आएगा। वहीं सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इंटर स्तर के लिए सितंबर एवं स्नातक स्तर के लिए अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट जारी किया जाएगा।

कब होंगी परीक्षाएं?

इसके अलावा महिला प्रयेवेक्षिका परीक्षा का आयोजन जुलाई के अंतिम सप्ताह में कराया जाएगा। वहीं, सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त परीक्षा अगस्त के तीसरे सप्ताह में होगी। झारखंड पारामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन अगस्त के तीसरे सप्ताह में कराया जाना है। पूरा कैलेंडर आप नीचे देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NEET UG Re-Exam Result 2024: इस तारीख तक आ सकता है नीट री-एग्जाम का रिजल्ट, यहां चेक करें अहम अपडेट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.