Move to Jagran APP

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, इन डेट्स में होगा एग्जाम

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023 का आयोजन 21 एवं 22 सितंबर 2024 को किया जाएगा। परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे जिसे आप लॉग इन डिटेल दर्ज कर डाउनलोड कर सकेंगे।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 15 Aug 2024 05:15 PM (IST)
Hero Image
JSSC JGGLCCE Exam 21 एवं 22 सितंबर 2024 को होगा आयोजित।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेएसएससी की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) 2023 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी गई है। एग्जाम डेट की घोषणा झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर की गई गई है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया था उनके लिए निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम का आयोजन 21 एवं 22 सितंबर 2024 को करवाया जाएगा।

एग्जाम से कुछ दिन पूर्व जारी होंगे एडमिट कार्ड

इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से जेएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जारी किये जाएंगे जहां से आप मांगी गए लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

  • JGGLCCE Admit Card 2024 डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Admit Card पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद नए पेज पर लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करें।
  • जानकारी सबमिट करते ही आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

अभ्यर्थी जब भी परीक्षा देने केंद्र पर जाएं तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 3 अगस्त 2023 तक पूरी की गई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 2017 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Jharkhand Forest Ranger Vacancy: झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, 30 अगस्त तक भरा जा सकता है फॉर्म