Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

JSSC Matric Level Admit Card 2024: झारखंड मैट्रिक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, एग्जाम 29 सितंबर को

झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की ओर से मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JDLCCE) 2024 का आयोजन 29 सितंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम में भाग लेने जा रहे आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके इसे डाउनलोड कर लें।

By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Fri, 27 Sep 2024 09:48 AM (IST)
Hero Image
JSSC Matric Level Admit Card 2024 यहां से करें डाउनलोड।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JSSC Matric Level Exam 2024) के लिए जेएसएससी की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गये हैं। आवेदनकर्ता  ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर उपलब्ध करवाए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।  आपको बता दें कि जेएसएससी की ओर से इस परीक्षा का आयोजन 29 सितंबर 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा।

JSSC Matric Level Admit Card 2024 Link

प्रवेश पत्र में त्रुटि होने पर करें ये काम

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थी उसमें दी गई सारी डिटेल अच्छे से चेक कर लें। इस दौरान अगर कोई भी त्रुटि हो तो हेल्प डेस्क नंबर 7091334777 पर या ई-मेल jmlccerecruitment@gmail.com पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब भी वे परीक्षा केंद्र पर एग्जाम देने जाएं तो एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर जाएं तकि सेंटर पर आपका वेरिफिकेशन हो सके और आप एग्जाम देने से वंचित न हों। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको Link to Download Admit Card for JMLCCE-2023 के आगे डिटेल्स लिंक पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद नए पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करें।
  • अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें- UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड स्टेनोग्राफर, अपर निजी सचिव, पर्सनल असिस्टेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन शुरू, यहां चेक करें डिटेल