LIVE CBSE Board 10th 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित, केंद्रीय विद्यालय सबसे आगे
ऐसे पा सकते हैं कॉपियों की फोटोकॉपी। कम मार्क्स मिले हैं तो करें ये काम। घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे, इन Link से करें चेक। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज, 13 मई 2024 को कर दी। स्टूडेंट्स परिणामों (CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates) को बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल, cbseresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए सेकेंडरी (कक्षा 10) और सीनियर सेकेंडरी (कक्षा 12) के लाखों स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर अपडेट जारी करके नतीजे जारी करने की तिथि का ऐलान किया था, जिसके मुताबिक बोर्ड दोनों परीक्षाफल की घोषणा 20 मई 2024 के बाद की जानी थी। हालांकि, इस बीच बोर्ड ने पूर्व घोषित तिथि से पहले ही नतीजे आज यानी सोमवार, 13 मई को ही घोषित कर दिए। स्टूडेंट्स परिणामों के आधिकारिक अपडेट (CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates) के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
CBSE Board Result 2024 Live: केंद्रीय विद्यालय सबसे आगे
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के परिणाम आज, 13 मई को घोषित किए गए। बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार दोनों ही कक्षाओं में केंद्रीय विद्यालयों का पास प्रतिशित सबसे अधिक रहा।
Hats off to all #KVians for stellar #CBSE results!#KVS pass rate shines with 98.81% in Class 12 & 99.09% in Class 10. Cheers to our dedicated students, teachers, and supportive parents. Thank you for keeping the legacy of excellence alive. Together, we excel! 🎉🌟#ProudKVians pic.twitter.com/K6gJ6Ju7Il
— Kendriya Vidyalaya Sangathan (@KVS_HQ) May 13, 2024
CBSE 10th, 12th Result 2024 Live: ऐसे पा सकते हैं कॉपियों की फोटोकॉपी
यदि कोई छात्र या छात्रा अपनी जांची गई उत्तर-पुस्तिका की फोटोकॉपी चाहता है तो उसे इसके लिए CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाने वाले ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन करना होगा।
CBSE Board Result 2024 Live: कम मार्क्स मिले हैं तो करें ये काम
यदि किसी छात्र या छात्रा के मार्क्स उसकी उम्मीद से कम आए हैं तो वे अपने मार्क्स का वेरिफिकेशन करा सकते हैं और इसके बाद कॉपियों की फिर जांच भी करा सकता है। इन दोनों के लिए स्टूडेंट्स CBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
12वीं के बाद 10th का रिजल्ट भी हुआ घोषित
सीबीएसई बोर्ड की ओर से 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- CBSE Board 10th Result 2024 LIVE: सीबीएसई 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, results.cbse.nic.in पर चेक करें नतीजे
CBSE Board 10th 12th Result 2024 Live: रिवैल्यूएशन हेतु आवेदन की 24वें दिन से
वहीं, जो स्टूडेंट्स अपना कॉपियों के फिर से मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम जारी होने की तिथि से 24वें से 25वें दिन तक आवेदन कर सकेंगे।
CBSE 10th 12th Result 2024 Live: कॉपियों की फोटोकॉपी हेतु आवेदन की 19वें दिन से
इसी प्रकार सीबीएसई बोर्ड ने स्टूडेंट्स को उनकी जांची की गई आंसर-शीट की फोटोकॉपी भी उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी होने की तिथि से 19वें से 20वें दिन तक किए जा सकेंगे। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।
CBSE 10th Result 2024 Live: 10वीं रिजल्ट जल्द
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सेकेंडरी (क्लास 10) के नतीजे भी जल्द ही जारी करेगा। पूर्व वर्षों के पैटर्न के अनुसार सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट की घोषणा किए जाने की कुछ ही घंटों के बाद 10वीं के नतीजे भी जारी कर देता है।
यह भी पढ़ें - CBSE 10th Result 2024: कुछ ही देर में घोषित होंगे सीबीएसई बोर्ड 10वीं के भी नतीजे, cbseresults.nic.in पर एक्टिव होगा Link
CBSE 10th 12th Exam Result 2024 Live: मार्क्स वेरिफिकेशन हेतु आवेदन की चौथे दिन से
सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट की घोषणा से पहले परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राओं के मार्क्स-वेरिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन का टाइमलाइन जारी कर दिया था। बोर्ड द्वारा 6 मई को जारी आधिकारिक-सूचना के अनुसार स्टूडेंट्स अपने मार्क्स को वेरिफाई करने के लिए ऑनलाइन आवेदन परिणाम जारी किए जाने की तिथि से चौथे दिन से आठवें दिन तक कर सकेंगे। ऐसे में बोर्ड ने छात्र-छात्राओं को आवेदन हेतु 5 दिनों का समय दिया है। आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर कर सकेंगे।
CBSE Board 12th Result 2024 Live: लड़कियों ने मारी बाजी
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है। इस बार की परीक्षाओं में 91.52 फीसदी छात्राएं और 85.12 फीसदी छात्र पास हुए हैं।
CBSE Class 12 Result 2024 Live: त्रिवेंद्रम रीजन अव्वल
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 में त्रिवेंद्रम रीजन सबसे आगे रहा, जहां के 99.91 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं, दिल्ली - वेस्ट 95.64 फीसदी के साथ 5वें और दिल्ली - ईस्ट 94.51 फीसदी के साथ 6वें स्थान पर हैं।
CBSE Board 12th Result 2024 Live: कक्षा 12 में 87.98 फीसदी पास
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी रिजल्ट को लेकर जारी अपडेट के अनुसार इस बार की परीक्षाओं में 87.98 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
- कुल रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स - 16,33,739
- सम्मिलित स्टूडेंट्स - 16,21,224
- पास स्टूडेंट्स - 14,26,420
- उत्तीर्ण प्रतिशत - 87.98 फीसदी
CBSE 12th Result 2024 Live: मार्कशीट डिजीलॉकर पर जारी
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीनियर सेकेंडरी के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट की डिजिटल कॉपी को डिजीलॉकर से डाउनलोड कर सकते हैं।
📢Good News! Congratulations to all #CBSE Class XII students. Your board results are now available on #DigiLocker Result page. Check your results now. All the best for your achievements! https://t.co/tatAelhw7U #classXII #cbseresult2024 pic.twitter.com/j8u7t25ROn
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 13, 2024
Live CBSE 12th Result 2024 Link: परिणाम लिंक को cbseresults.nic.in पर एक्टिव हैं
सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षाफल जारी करते हुए परिणाम देखने के लिए 3 लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव किया है।
CBSE Board Class 12 Result 2024 Live: 10वीं के परिणाम जल्द
सीबीएसई बोर्ड ने आज, 13 मई की सुबह 11.15 बजे 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी है। हालांकि, 10वीं के परिणाम कुछ ही देर में घोषित किए जाएंगे।
Exciting news for #CBSE Class X 2024 students! Prepare for your upcoming results, as #DigiLocker has set up a special platform for you to easily access your results. Dont miss out - visit https://t.co/pSvg3mFQ0k to get started!#comingsoon #classX pic.twitter.com/9QAMzWFYxz
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 13, 2024
12th Result 2024 CBSE Link Live: घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे
सीबीएसई बोर्ड ने सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) के परिणामों की घोषणा आज यानी सोमवार, 13 मई को सुबह 11.15 बजे करते हुए परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल पर एक्टिव कर दिए हैं।
CBSE Board 12th Result 2024 Link Live: इन लिंक से देखें परिणाम
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं के नतीजों की घोषणा करते हुए परिणाम देखने के लिए 3 लिंक एक्टिव किए हैं:-
CBSE Board Result 2024 Live: घोषित हुए सीबीएसई बोर्ड 12वीं के नतीजे, इन डायरेक्ट लिंक से करें चेक
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्धारित समय से पहले ही 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं।
CBSE 10th 12th Result 2024 Live: डिजीलॉकर से करें मार्कशीट डाउनलोड
वैकल्पिक तौर पर सीबीएसई बोर्ड परिणाम घोषित किए जाने के बाद स्टूडेंटस अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी को भारत सरकार के डिजीलॉकर पोर्टल या मोबाइल ऐप्प से डाउनलोड कर सकेंगे।
Big news! CBSE Class XII Results will soon be available on #DigiLocker Result Page. Stay tuned for hassle-free access to your results. Follow us for more updates and get ready to celebrate your achievements. https://t.co/pSvg3mFQ0k #CBSE #classXII #comingsoon #result2024 pic.twitter.com/jQ4LvYT2v4
— DigiLocker (@digilocker_ind) May 13, 2024
CBSE Board Result 2024 Live: परिणाम रोल नंबर से देखें
सीबीएसई बोर्ड द्वारा रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर एक्टिव लिंक से स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर का इस्तेमाल करके परिणाम देख सकेंगे।
CBSE Board 10th 12th Result 2024 Live: परिणाम results.cbse.nic.in पर होगा जारी
सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 की घोषणा के बाद परिणाम देखने के लिए लिंक को आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, results.cbse.nic.in पर स्टूडेंट्स देख सकेंगे।
CBSE Board Class 10th 12th Result 2024 Live Updates: 20 मई के बाद होगा नतीजो ऐलान
सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडी के नतीजों की घोषणा 20 मई 2024 के बाद किए जाने की जानकारी आधिकारिक तौर पर साझा की है।
यह भी पढ़ें - CBSE Board 10th, 12th Result 2024: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 20 मई के बाद होंगे घोषित, नहीं आएगी टॉपर्स लिस्ट